गौतमबुद्ध नगर में जुमे की नमाज नहीं होगी, ड्रोन से नजर रखी जाएगी

गौतमबुद्ध नगर में जुमे की नमाज नहीं होगी, ड्रोन से नजर रखी जाएगी

गौतमबुद्ध नगर में जुमे की नमाज नहीं होगी, ड्रोन से नजर रखी जाएगी

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

गौतमबुद्ध नगर में शुक्रवार (जुमे) की नमाज़ नहीं होगी। पुलिस ने जिले की तमाम मस्जिदों और इमामों से अपील की है कि नमाज़ के लिए भीड़ एकत्र नहीं होने दें। ड्रोन से ऐसी जगहों पर नजर रखी जा रही है। अगर किसी ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने की कोशिश की तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बाकायदा मस्जिदों से अपील करवाई है।

मीडिया सेल ने बताया कि पुलिस आयुक्त ने समस्त पुलिस उपायुक्त, अपर उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त और समस्त थाना-चौकी प्रभारी को आदेश दिया था कि कल जुमे की नमाज को लेकर सभी अधिकारीगण अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे। धर्म गुरूओं से अपील करेगें कि लाॅकडाउन के दौरान मस्जिदों, घरों या सार्वजनिक स्थानों पर सामुहिक रूप से नमाज अता न की जाये और ना ही लोग एकत्रित हों। 

पुलिस कमिश्नर ने कहा, यदि किसी व्यक्ति को नमाज अता करनी है तो अपने घर पर ही नमाज अता करें। यह भी सुनिश्चित करेगें कि लाॅकडाउन की अवधि में किसी भी प्रकार का धार्मिक आयोजन आयोजित न किया जाये। पुलिस आयुक्त ने कहा कि लाॅक डाउन के दौरान ड्रोन कैमरों से भी स्थानों पर निगरानी की जा रही है। यदि कोई व्यक्ति लाॅक डाउन का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कठोर विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.