Tricity Today | आरटीओ कार्यालय के बाहर मुख्य सड़क को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया
प्रशासनिक अधिकारियों ने करीब दो दर्जन से अधिक अतिक्रमणकारियों की झोपडियों को बल पूर्वक तोड़वाया है। हालांकि नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों ने पहले दो बार अतिक्रमणकारियों को स्वतरू अतिक्रमण हटाने का मौका दिया था। लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया गया था। इसके बाद ही प्राधिकरण की टीम ने यह कार्रवाई की। इसके साथ ही प्राधिकरण को यह सूचना मिल रही थी। कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है। लाइसेंस व अन्य जरूरी कामों से लोगों को दलाल बाहर ही रोककर सडक पर जमावड़ा लगा लेते है। इससे कोरोना वायरल के फैलने का डर बना रहता है। इस कारण ही नोएडा प्राधिकरण की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर यह कार्रवाई की है।
जेसीबी मशीन की मदद से आरटीओ कार्यालय के बाहर रोड में सडक किनारे से दर्जनों दुकानों को हटाया गया। वहीं कई स्थायी निर्माण को भी ध्वस्त कर दिया गया। नोएडा पदाधिकारियों के अनुसार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर पूर्व में चेतावनी भी दी गई थी। विधि व्यवस्था को लेकर स्थानीय थाना के पुलिस बल व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
हालांकि कार्रवाई से पूर्व भनक लगते ही कुछ ने कच्चे निर्माण को हटाना शुरु कर दिया था। पहले से व्यवसाय जमा चुके कुछ दुकानदार गुस्से में थे। लेकिन प्रशासन कर भारी बंदोबस्त के बीच किसी ने विरोध नहीं किया। इससे पहले भी कई बार अतिक्रमण को हटाया जा चुका है लेकिन बार बार हटाने के बाद भी लगा लेते हैं।