नोएडा प्राधिकरण 7-एक्स सोसायटीज को सितम्बर में देने जा रहा है बड़ा तोहफा

नोएडा प्राधिकरण 7-एक्स सोसायटीज को सितम्बर में देने जा रहा है बड़ा तोहफा

नोएडा प्राधिकरण 7-एक्स सोसायटीज को सितम्बर में देने जा रहा है बड़ा तोहफा

Tricity Today | CEO Ritu Maheshwari

नोएडा शहर में 7-एक्स सेक्टर्स में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है। नोएडा विकास प्राधिकरण 7-एक्स सेक्टरों के निवासियों और यहां की हाउसिंग सोसायटियों में रहने वाले लाखों लोगों को बड़ा तोहफा देने जा रहा है। सितंबर महीने में करोड़ों रुपए की कीमत वाला यह तोहफा लोगों को मिल जाएगा। नोएडा के सेक्टर-117 में 47 एकड़ में मास्टर ग्रीन और पेसिफिक थीम पार्क का निर्माण किया जा रहा है। करीब 45 प्रतिशत हिस्से में काम पूरा हो गया है। इसकी फिनिशिंग का काम चल रहा है। सितंबर से यह लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।

पार्क के लिए और जमीन किसानों से ली जा रही है। इससे लिए विकास प्राधिकरण और किसानों के बीच बातचीत चल रही है। यह पार्क 7-एक्स सोसाइटीज समेत कई दूसरी सोसाइटी के लाखों लोगें के लिए बड़ा केंद्र बन जाएगा। यह मनोरंजन और सैर सपाटे का केंद्र होगा। इसमें खाने-पीने की सुविधाएं होंगी। पार्क बनाने में करीब 20 करोड़ रुपये का खर्चा आया है। पूरा पार्क बनने में 42 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

महाप्रबंधक राजीव त्यागी ने प्रोजेक्ट का जायजा लिया

नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि इस पार्क की थीम बटरफ्लाई है। पूरी जमीन मिलने पर आने वाले समय में पेड़-पौधों के जरिए बटरफ्लाई बनाई जाएगी। रविवार को नोएडा प्रााधिकरण के महाप्रबंधक राजीव त्यागी ने इस पार्क के कामकाज का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पार्क का काम तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

इस पार्क में यह सुविधाएं लोगों को मिलेंगी

महाप्रबंधक राजीव त्यागी ने बताया कि इस पार्क में एक एम्फीथियेटर, एक क्रिकेट फील्ड, 100 चार पहिया और 100 दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि 24 नॉन एसी और 24 एसी दुकानें, 12 क्योस्क, 2 कैफेटेरिया, 1 पुरुष और 1 महिला शौचालय के अलावा 1 संयुक्त शौचालय भी यहां बनाया जा रहा है। 

इन सेक्टर और सोसायटी के निवासियों को फायदा होगा

राजीव त्यागी ने बताया कि पार्क का निर्माण 47 एकड़ में किया जा रहा है। अभी 45 प्रतिशत उपलब्ध जमीन पर काम पूरा कर दिया गया है। बाकी बची जमीन के अधिग्रहण का काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा। इस पार्क के बन जाने से सेक्टर-71 से 77 के अलावा 117, 120, 118, 119 और आसपास की सेक्टर-सोसाइटी में रहने वालों को इसका फायदा मिलेगा। इन लोगों के लिए यह पार्क मनोरंजन का बड़ा केंद्र साबित होगा। 

पूरी जमीन नहीं मिलने के कारण चार साल से काम लटका है

महाप्रबंधक ने बताया कि संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि बन चुकी दुकानों को बेचने की प्रक्रिया शुरू की जाए। गौरतलब है कि इस पार्क काम शुरू हुए करीब चार साल का समय हो चुका है लेकिन पूरी जमीन नहीं मिलने के कारण काम अटका हुआ है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.