BIG NEWS: नोएडा प्राधिकरण ने पुलिस कमिश्नर के ऑफिस समेत 20 बड़े डेवलपमेंट प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया

BIG NEWS: नोएडा प्राधिकरण ने पुलिस कमिश्नर के ऑफिस समेत 20 बड़े डेवलपमेंट प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया

BIG NEWS: नोएडा प्राधिकरण ने पुलिस कमिश्नर के ऑफिस समेत 20 बड़े डेवलपमेंट प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया

Tricity Today | प्राधिकरण के महाप्रबंधक राजीव त्यागी ने चिल्ला एलिवेटड निर्माण साइट का दौरा किया

सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखकर 20 परियोजनाओं का निर्माण शुरू किया गयाgangaप्राधिकरण के महाप्रबंधक राजीव त्यागी ने चिल्ला रेगुलेटर साइट का किया दौरा किया

कोविड-19 संक्रमण से बचाव के नियमों का पालन करते हुए बुधवार से नोएडा विकास प्राधिकरण ने 20 परियोजनाओं पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। इन सभी साइटों पर मजदूरों की दो बार थर्मल स्कैनिंग की गई। प्राधिकरण के महाप्रबंधक राजीव त्यागी ने चिल्ला एलिवेटड निर्माण साइट का दौरा किया। इस दौरान साइट पर उनकी टीम की भी थर्मल स्कैनिंग की गई। जिसके बाद ही उन्हें साइट में प्रवेश दिया गया। 

आठ परियोजनाएं वर्क सर्किल 1 से 5 में और सर्किल 6 से 10 में 12 परियोजनाओं पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए, ऐसे में अधिकारियों ने साइटों का औचक निरीक्षण किया है। बता दें कोरोना संक्रमण के चलते अब इन परियोजनाओं को समय से पूरा करना प्राधिकरण के लिए चुनौती है।

साइटों पर संक्रमण न फैले इसके लिए नियमों का पालन कराया जा रहा है। लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समय-समय पर औचक निरीक्षण किया जाता रहेगा। 
राजीव त्यागी, महाप्रबंधक, नोएडा प्राधिकरण

इन परियोजनाओं पर निर्माण कार्य शुरू हुआ

सेक्टर-96 में प्रशासनिक कार्यालय का निर्माण कार्य

चिल्ला रेगुलेटर एलिवेटड रोड का निर्माण

सेक्टर-108 में पुलिस आयुक्त कार्यालय में रिनोवेशन का कार्य

सेक्टर-147 में इंटरमीडिएट पंपिंग स्टेशन-1 और सेक्टर-145 में इंटरमीडिएट पंपिंग स्टेशन-2 में सिविल, विद्युत एवं मैकेनिकल कार्य

सेक्टर-91 बायोडायवर्सिटी पार्क में डीजी सैट एवं आंतरिक विद्युतिकरण कार्य

सेक्टर-99 के ब्लाक ए और बी में अवशेष सड़क पर डीबीएम व बीसी का कार्य

सेक्टर-43 में अवशेष रोड, नाली और कलवर्ट का निर्माण कार्य

साइटों पर ये इस तरह से बरती जा रही सावधानी।

परियोजना के सभी वाहनों और मशीनरी सहित सभी क्षेत्रों को सैनेटाइज किया जा रहा है।

श्रमिकों को साइट के बाहर से नहीं लाया जायेगा। निर्माण स्थल पर गैर आगन्तुकों का प्रतिबन्धित।

श्रमिकों के भरण पोषण, मास्क और सैनिटाईजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग व स्वास्थ्य परीक्षण।

बाहर से सुपरवविजन करने वाले अधिकारियों की थर्मल स्कैनिंग।

फेसकवर, मास्क की पर्याप्त उपलब्धता।

हाथ धोने और स्पर्श मुक्त सैनेटाइजर की व्यवस्था।

कार्य स्थल पर तम्बाकू का सेवन और यत्र-तत्र थूकने पर दण्डात्मक कार्यवाही।

कार्यस्थल पर आने वाले श्रमिकों के रैण्डम स्क्रीनिंग।

किसी श्रमिक में बीमारी के लक्षण दिखाई देने पर तत्काल नोएडा प्राधिकरण जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग को सुचित किया जाए।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.