BREAKING: नोएडा प्राधिकरण इस साल 5037 करोड़ रुपए कमाएगा और 4640 करोड़ रुपए खर्च करेगा, पढ़िए पूरा बजट

BREAKING: नोएडा प्राधिकरण इस साल 5037 करोड़ रुपए कमाएगा और 4640 करोड़ रुपए खर्च करेगा, पढ़िए पूरा बजट

BREAKING: नोएडा प्राधिकरण इस साल 5037 करोड़ रुपए कमाएगा और 4640 करोड़ रुपए खर्च करेगा, पढ़िए पूरा बजट

Tricity Today | Ritu Maheshwari IAS

मंगलवार की शाम नोएडा विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। बोर्ड के सामने 52 प्रस्ताव रखे गए थे। इनमें सबसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव चालू वित्त वर्ष के लिए बजट का निर्धारण था। इस साल विकास प्राधिकरण ने 5037.37 करोड रुपए की आमदनी करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके सापेक्ष 4640.48 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। बीते वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान आय और व्यय को पुनरीक्षित किया गया है।

मंगलवार को नोएडा के चेयरमैन और उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टंडन की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बोर्ड बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की गई है। चेयरमैन लखनऊ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही बोर्ड बैठक में शामिल हुए। विकास प्राधिकरण की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक चालू वित्त वर्ष के दौरान विभिन्न मदों से प्राधिकरण 5037.37 करोड रुपए हासिल करेगा। इसके सापेक्ष 4640.48 करोड रुपए वह किए जाएंगे। प्राधिकरण ने बताया कि पिछले साल 6289.02 करोड रुपए की आमदनी का लक्ष्य रखा गया था, किंतु कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन लागू हो गया और विकास प्राधिकरण 4451.68 करोड रुपए ही हासिल कर पाया। 

इसी तरह पिछले वित्त वर्ष में 5826.76 करोड रुपए विभिन्न मदों पर व्यय किए जाने थे, लेकिन काम थम जाने के कारण केवल 2943.72 करोड रुपए खर्च किए गए हैं। इस बजट के जरिए भूमि अधिग्रहण, विकास एवं निर्माण, अर्बन डेवलपमेंट, स्वास्थ्य सेवाएं, मरम्मत, रखरखाव, ग्रामीण विकास पूंजीगत और राजस्व भुगतान किया गया है।

भूमि अधिग्रहण और ग्रामीण विकास का बजट बढ़ाया गया

नोएडा विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए प्रस्तावित बजट को बोर्ड ने अनुमोदित कर दिया है। निर्देश दिया गया है कि भूमि अधिग्रहण पर 600 करोड रुपए खर्च किए जाने थे। यह धनराशि बढ़ाकर 1000 करोड़ रुपए कर दी गई है। इसी प्रकार ग्रामीण विकास का बजट 106 करोड रुपए रखा गया था। इसे भी बढ़ाकर पिछले वर्ष के बराबर 125 करोड़ रुपए करने का आदेश दिया गया है।

प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण, नोएडा की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी, यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुण वीर सिंह और जिलाधिकारी सुहास एलवाई शामिल हुए

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.