नोएडा के ब्लड बैंक्स में खून की भारी कमी, रक्तदान करने के इच्छुक लोग इस नम्बर पर कॉल करें

नोएडा के ब्लड बैंक्स में खून की भारी कमी, रक्तदान करने के इच्छुक लोग इस नम्बर पर कॉल करें

नोएडा के ब्लड बैंक्स में खून की भारी कमी, रक्तदान करने के इच्छुक लोग इस नम्बर पर कॉल करें

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

कोरोनावायरस ने स्वास्थ्य सेवाओं को भी बुरी तरह से चरमरा कर रख दिया है। अब तरह तरह की समस्याएं सामने आने लगी हैं। नोएडा के ब्लड बैंक में खून की कमी पड़ गई है। ऐसे में ब्लड बैंक ने रक्त दाताओं से अपील की है कि वह आगे आएं और मदद करें। दरअसल, करीब 1 महीने के लॉकडाउन के दौरान कहीं भी रक्तदान शिविरों का आयोजन नहीं किया जा सका है। दूसरी ओर अस्पतालों में खून की मांग लगातार बनी हुई है। ऐसे में ब्लड बैंक का स्टॉक खत्म हो चुका है।

नोएडा में जनशक्ति सेवा समिति के अध्यक्ष नरेंद्र चोपड़ा ने अपील जारी करते बुरे कहा, "जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं, आज संपूर्ण विश्व वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहा है। अत: रोटरी क्लब ब्लड बैंक की ओर से प्राप्त सूचना के अनुसार ब्लड बैंक में सभी ग्रुप के ब्लड की अत्यधिक आवश्यकता है। अतः जो भी नोएडा क्षेत्रवासी रक्त दान करने के इच्छुक हों, वह कृपा करके रोटरी क्लब ब्लड बैंक के ऑफिस में जाकर रक्तदान कर सकते हैं।"

नरेंद्र चोपड़ा ने कहा, जैसा कि आप सभी जानते हैं रक्तदान करना सबसे बड़ा दान है। अतः शहर के सभी निवासियों से पुनः अनुरोध है कि शीघ्र अति शीघ्र रोटरी क्लब ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान करें। ज्यादा जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 9958511955 पर सम्पर्क कर सकते हैं। रोटरी क्लब ब्लड बैंक का पता E-2, Ist floor, Sector-31, IMA house, Noida है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.