नोएडा की बंद फैक्ट्रियों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, जानिए कैसे करते थे वारदात

नोएडा की बंद फैक्ट्रियों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, जानिए कैसे करते थे वारदात

नोएडा की बंद फैक्ट्रियों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, जानिए कैसे करते थे वारदात

Google Image | नोएडा की बंद फैक्ट्रियों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

2 दिन पहले क्रेन बनाने की फैक्ट्री में दिया था वारदात को अंजाम

नोएडा थाना फेस 2 पुलिस ने बंद पड़ी फैक्ट्री में चोरी करने वाले गिरोह के चार बदमाशों का पकड़ा है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी किये गये करीब 1.5 लाख रुपये कीमत के बिजली के 11 मोटर व 11 किग्रा वजनी तांबे की पत्तियाँ तथा घटना में प्रयुक्त गाडी बरामद की है। पकड़े गए बदमाशों ने 2 दिन पहले भी नोएडा की एक फैक्ट्री में चोरी की वारदात की थी।

नोएडा पुलिस के मुताबिक सोमवार को थाना फेस 2 में क्रेन बनाने वाली कम्पनी सी-49 फेस 2 में अज्ञात चोरो द्वारा चोरी किये जाने के सम्बन्ध में सिक्योरिटी गार्ड ओंकार सिंह के द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। जिसके बाद से पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी। बुधवार को पुलिस ने कुलेसरा पोस्ता के समीप से चार बदमाशों को धर दबोचे है। पुलिस लाइन के पास से पूर्व में फैक्ट्री से चोरी किया गया माल बरामद किया है। 

पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने 2 दिन पूर्व क्रेन बनाने की फैक्ट्री में चोरी की वारदात की थी। इस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बंद फैक्ट्रियों में चोरी की वारदात करते थे। पुलिस गैंग में शामिल अन्य बदमाशों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरण

  1. आस मौहम्मद उर्फ आशु कसाई पुत्र मौ चांद निवासी किला परीक्षितगढ मेरठ वर्तमान निवासी हल्दौनी थाना ईकोटेक 3 नोएडा गौतमबुद्धनगर
  2. बब्लू पुत्र सलीम कसाई निवासी बदरखा थाना जहाँगीराबाद बुलन्दशहर वर्तमान निवासी हबीबपुर थाना ईकोटेक 3 नोएडा गौतमबुद्धनगर
  3. फिरोज पुत्र इस्लाम कसाई निवासी ग्राम अटसैनी थाना गढमुक्तेश्वर हापुड वर्तमान  निवासी जलपुरा थाना ईकोटेक 3 नोएडा गौतमबुद्धनगर 
  4. आबिद पुत्र खलील कसाई निवासी खुशहाल पार्क थाना ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद वर्तमान निवासी हल्दौनी थाना ईकोटेक 3 नोएडा गौतमबुद्धनगर

बरामदगी का विवरण

  1. बिजली के 11 मोटर व 11 किग्रा वजनी तांबे की पत्तियां
  2. घटना में प्रयुक्त गाडी
     

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.