Google Image | Noida Child PGI
नोएडा की मेडिकल फ्रेटर्निटी के लिए बड़ी खबर है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने नोएडा सेक्टर-30 के चाइल्ड पीजीआई (Noida Child PGI) के साथ फेज़ थ्री वैक्सीन ट्रायल शुरू करने जा रहा है। कोरोना वायरस से जंग जीतने के लिए फेज थ्री ट्रायल नोएडा में भी शुरू हो जाएगा। यह नोएडा शहर और मेडिकल फ्रेटर्निटी के लिए फख्र की बात है।
भारत में कोरोना वायरस के 60 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए वैक्सीन ट्रायल भी तेज कर दिया गया है। आईसीएमआर ने इसके लिए कोविड-19 वैक्सीन से जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए एक पोर्टल भी तैयार किया है।
ICMR के साथ चाइल्ड PGI का वैक्सीन ट्रायल के बारे में Noida Child PGI के डायरेक्टर डॉक्टर डीके गुप्ता ने बताया कि देशभर में कोरोना वैक्सीन को लेकर रिसर्च की जा रही है। इसमें आईसीएमआर का बड़ा रोल है। ऐसे में वैक्सीन को लॉन्च करने से पहले साइंटिफिक जांच होना बहुत जरूरी है। ICMR ने Noida Child PGI को फेज़ थ्री वैक्सीन ट्रायल के लिए चुना गया है। डायरेक्टर ने उम्मीद जताई कि इसके अच्छे नतीजे आएंगे, जो जनहित में होंगे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आईसीएमआर के साथ अगले हफ्ते तक यह ट्रायल शुरू हो जाएगा।
बता दें कि देशभर में कोरोना के 60 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि थर्ड फेस ट्रायल सफल होगा और कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में कारगर होगा।