Tricity Today | Nu Life कंपनी की किट
नोएडा की एक लैबोरेटरी ने कोरोना टेस्ट किट तैयार की है, जो बेहद कम खर्चीली और कम समय में परिणाम देने वाली होगी। कंपनी किट बना रही है और यह जल्दी ही बाजार में उपलब्ध हो जाएगी।
भारत में अभी तक करीब 12000 लोग कोरोनावायरस की चपेट में आ चुके हैं। मौत का आंकड़ा भी 400 लोगों तक पहुंच चुका है। अब सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि कोरोनावायरस के खिलाफ इलाज और टेस्टिंग की कितनी सुविधाएं हमारे पास उपलब्ध हैं। इसका सीधा सा जवाब है कि भारत अभी उन देशों में शामिल है, जहां इलाज और टेस्टिंग की सुविधाएं बहुत कम उपलब्ध हैं। एक और दूसरी बड़ी समस्या टेस्टिंग की सुविधाओं और खर्च को लेकर है। अभी भारत में कोरोना वायरस का टेस्ट बहुत महंगा है और आसानी से उपलब्ध भी नहीं है।
आईसीएमआर जैसी भारतीय स्वास्थ्य नियामक संस्था इसको लेकर परेशान है। अब इसी बीच नोएडा की Nu Life लैबोरेट्री ने बड़ी परेशानी का हल निकाला है। यह लेबोरेटरी एक ऐसी टेस्टिंग किट लेकर आई है, जो महज 15 मिनट में कोरोना वायरस को टेस्ट कर देती है। इसकी कीमत भी महज ₹500 रखी गई है। इसका उत्पादन नोएडा की इस लैबोरेट्री ने शुरू कर दिया है और उम्मीद जताई जा रही है कि यह अगले कुछ दिनों में ही लोगों के हाथ में होगी।
इस किट के मार्फत कोरोना का टेस्ट करना भी बहुत आसान है। जिस तरह डायबिटीज की जांच करने के लिए उंगली में मामूली सी पिन लगाकर रक्त की छोटी सी बूंद निकाली जाती है, उसी तरह खून की बूंद निकालकर इस किट पर रखनी होती है। महज कुछ मिनट बाद ही किट पर बने हुए निशान के सामने एक लाल रंग की रेखा दिखाई देती है। जिससे पता चलता है कि व्यक्ति कोरोनावायरस है या नहीं है।
नोएडा की Nu Life कंपनी किट बना रही है। यह रैपिड किट हैं। यह टेस्ट किट तुरन्त रिजल्ट देती हैं। इसकी कीमत 500 रुपए है और सिर्फ कुछ ही मिनट में, लगभग 15 मिनट में कोरोना टेस्ट का रिजल्ट दे देती हैं। Nu Life कम्पनी के डायरेक्टर नदीम रहमान ने बताया कि Nu Life Laboratory के साथ टेक्निकल टीम है। इसमें कई वैज्ञानिक काम कर रहे हैं।
Nu Life Care के निदेशक डॉ नदीम रहमान का कहना है कि यह एंटीबॉडी टेस्ट किट है, जो बहुत कम समय में रिजल्ट देती है। यह किट बनाने का मकसद कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों का टेस्ट करना और इसे कॉस्ट इफेक्टिव बनाना था। यही वजह रही कि हम लोगों ने इस किट को महज ₹500 में आम आदमी के हाथ में पहुंचाने के काबिल बनाया है।
नदीम रहमान बताते हैं कि यह किट आईसीएमआर के माध्यम से भारत सरकार हमसे खरीदेगी। हमने इसका उत्पादन शुरू कर दिया है। यह बहुत जल्दी इस्तेमाल में आ जाएगी। डॉक्टर नदीम रहमान कहते हैं कि इस वक्त में यह काम बहुत लाभकारी साबित होगा। सबसे बड़ी बात यह है कि उत्तर प्रदेश सरकार अउर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हम लोगों को लैबोरेट्री इस समय में चलाने के लिए कोई भी अड़चन सामने आने नहीं दी।
डॉक्टर नदीम रहमान का कहना है कि इस बुरे वक्त में हम लोगों की स्किल और हमारी मेहनत देश के काम आ रही है, यह हमारे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है।