Tricity Today | Noida COVID-19 Cases
Coronavirus cases in Noida: Gautam Buddh Nagar जिले में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 206 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमण से जिले में अब तक 48 लोगों की मौत हो चुकी है। जिला निगरानी अधिकारी नीरज त्यागी ने बताया कि 206 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब तक जिले में 10908 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।
उन्होंने बताया कि 165 लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 2004 लोगों का उपचार यहां के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 8856 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि संक्रमण से जिले में 48 लोगों की मौत हो चुकी है। जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि जिले में 407 निरुद्ध क्षेत्र बनाए गए हैं। वहां पर जिला प्रशासन सेनेटाइजेशन का कार्य कर रहा है, तथा इन इलाकों में रहने वाले लोगों का एंटीजन व आरटीपीसीआर टेस्ट किया जा रहा है।
राज्य में 81 और लोगों की मौत, 6,029 नए मामले
Uttar Pradesh में पिछले 24 घंटों के दौरान COVID-19 से 81 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6,029 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के Additional Chief Secretary अमित मोहन प्रसाद ने बृहस्पतिवार को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 81 लोगों की मौत के साथ राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4771 हो गई है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में 6029 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 3,36,294 हो गई है। हालांकि इनमें से 2,63,288 लोग इस संक्रमण से पूरी तरह उबर चुके हैं। प्रसाद ने बताया कि राज्य में कोविड-19 से उबरने की दर 78.29% है। वहीं, सितंबर में संक्रमण की दर 4.7% दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि बुधवार को प्रदेश में 1,51,693 नमूनों की जांच की गई। प्रदेश में अब तक 80,89,000 नमूने जांचे जा चुके हैं। राज्य में इस वक्त कोविड-19 के उपचाराधीन लोगों की कुल संख्या 68,235 है।