Google Image | COVID-19 BREAKING Gautam Buddh Nagar
गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब जिले में कुल मरीजों की संख्या 9 हजार के पार पहुंच गई है। दूसरी ओर मंगलवार को एक बार फिर वायरस ने दोहरा शतक लगाया है। पिछले 24 घंटों के दौरान जिले में 220 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इतना ही नहीं, पहली बार जिले के कोविड-19 अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या भी डेढ़ हजार के पार पहुंच गई है। अब जिले के सभी छह अस्पतालों में 1599 लोगों का इलाज किया जा रहा है।
जनपद गौतम बुद्ध नगर में कोरोना वायरस के 220 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमण के मामले बढ़कर मंगलवार को नौ हजार के पार चले गए। जिला निगरानी अधिकारी नीरज त्यागी ने बताया कि यहां अभी 1,599 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है। उन्होंने बताया कि जनपद में अभी तक कोविड-19 के कुल 9,126 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 47 लोगों की इससे मौत भी हुई है।