गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 16 लोगों को भूमाफिया घोषित कर दिया है। डीएम सुहास एलवाई की अध्यक्षता में मंगलवार को डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स की बैठक हुई। जिसमें यह फैसला लिया गया है। जिलाधिकारी की ओर से इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए गौतमबुद्ध नगर पुलिस और प्रशासन को जानकारी भेज दी गई है। जल्दी ही इन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएंगी।
जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि जिले में भू-माफिया संगठित होकर सार्वजनिक और निजी संपत्ति पर कब्जा कर रहे हैं। शासन की मंशा के अनुरूप ऐसे लोगों को चिन्हित करके कड़ी कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई है। जिसमें पुलिस और प्रशासन की ओर से भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर 16 लोगों को भू-माफिया घोषित किया गया है। इन लोगों के खिलाफ भू-माफिया एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। आपराधिक कृत्य के लिए मुकदमे दर्ज कर के कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएंगी। इन लोगों ने जिन सरकारी संपत्तियों पर अवैध कब्जे किए थे, उसकी एवज में किराया वसूल किया जाएगा।
इन 16 लोगों को भूमाफिया घोषित किया गया है
कृष्णकांत पुत्र अवधेश कुमार सिंह, निवासी हाजीपुर सेक्टर-104 नोएडा
शैलेश कुमार पुत्र भुवनेश्वर सिंह, निवासी जे-429 जीएफ, जैतपुर एक्सटेंशन बदरपुर नई दिल्ली
कविन्द्र भाटी पुत्र धीरज सिंह, निवासी ग्राम मकोड़ा तहसील सदर गौतमबुद्ध नगर
मुकेश कुमार पुत्र नत्थे, निवासी ग्राम मकोड़ा तहसील सदर गौतमबुद्ध नगर
ओमी पुत्र हरि किशन, निवासी रीलखा तहसील सदर गौतमबुद्ध नगर
धीरज पुत्र नत्थन, निवासी रीलखा तहसील सदर गौतमबुद्ध नगर