Tricity Today | Noida-Greater Noida Metro closed by 31 March, city bus service will also be closed
कोरोना वायरस से निपटने की लड़ाई लम्बी चलेगी। रेलवे के बाद अब नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (Noida Metro Rail Corporation) ने भी ग्रेटर नोएडा मेट्रो 31 मार्च तक के लिए बन्द कर दी है। साथ ही नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच चलने वाली सिटी बस सेवा भी बन्द रहेगी। एनएमआरसी की प्रबंध निदेशक ऋतु महेश्वरी ने यह आदेश जारी किया है।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार को सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक जनता कर्फ्यू का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने रविवार को सेवाएं बंद रखने का ऐलान किया था। लेकिन कोरोना वायरस के चलते हालात असामान्य होते प्रतीत हो रहे हैं। लिहाजा, सरकार ने रेलवे को 31 मार्च तक बंद रखने का निर्णय लिया है। अब केवल देश में माल गाड़ियां चलेंगी। यात्री रेल पूरी तरह बंद कर दी गई है। रेल मंत्रालय का यह आदेश आने के बाद नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने भी नोएडा ग्रेटर नोएडा के बीच चलने वाली मेट्रो ट्रेन को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया है। इसके साथ ही दोनों शहरों के बीच यूपी रोडवेज विकास प्राधिकरणों और एनएमआरसी की सिटी बस सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं।