नोएडा मेडिकल कॉलेज स्वास्थ्य विभाग को सौंपा गया, डीएम की सख्ती के बाद वापस लौटा स्टाफ

नोएडा मेडिकल कॉलेज स्वास्थ्य विभाग को सौंपा गया, डीएम की सख्ती के बाद वापस लौटा स्टाफ

नोएडा मेडिकल कॉलेज स्वास्थ्य विभाग को सौंपा गया, डीएम की सख्ती के बाद वापस लौटा स्टाफ

Tricity Today | नोएडा इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (NIIMS)

नोएडा इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (NIIMS) गौतम बुद्ध नगर के स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया गया है। अब स्वास्थ्य विभाग मेडिकल कॉलेज में क्वॉरेंटाइन और आइसोलेशन बोर्ड बनाएगा। जहां 100 लोगों के उपचार करने की सुविधाएं विकसित की जाएंगी। जिलाधिकारी सुहास एलवाई की सख्ती के बाद मेडिकल कॉलेज का स्टाफ भी काम पर वापस लौट आया है। 

कोरोनावायरस के मरीजों का उपचार करने के लिए और संदिग्ध लोगों को क्वॉरेंटाइन करके रखने के लिए गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने ग्रेटर नोएडा के एआईआईएमएस का अधिग्रहण किया है। यह मेडिकल कॉलेज यमुना एक्सप्रेसवे पर नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में है। दो दिन पहले जब जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन वार्ड बनाने की जरूरत पड़ी तो वहां का सारा स्टाफ गायब मिला।

जिसके बाद जिला प्रशासन ने नाराजगी जाहिर की। डीएम ने मेडिकल कॉलेज के मैनेजमेंट को नोटिस भेजकर चेतावनी दी कि अगर 6 अप्रैल की सुबह 10 बजे तक मेडिकल कॉलेज का सारा स्टाफ और मैनेजमेंट हाजिर नहीं हुआ तो एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। कड़ी कार्रवाई होगी। जिसके बाद मेडिकल कॉलेज मैनेजमेंट में हड़कंप मच गया।

अब जानकारी मिली है कि पूरा स्टाफ सोमवार की सुबह वापस लौट आया है। गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि मेडिकल कॉलेज स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया गया है। आइसोलेशन वार्ड बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अब 300 संक्रमित लोगों का उपचार करने की सुविधाएं उपलब्ध हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.