कुख्यात गैंगस्टर रणदीप भाटी के 3 गुर्गे गिरफ्तार, कोरियन कम्पनी के ठेकेदार से मांग रहे थे रंगदारी

कुख्यात गैंगस्टर रणदीप भाटी के 3 गुर्गे गिरफ्तार, कोरियन कम्पनी के ठेकेदार से मांग रहे थे रंगदारी

कुख्यात गैंगस्टर रणदीप भाटी के 3 गुर्गे गिरफ्तार, कोरियन कम्पनी के ठेकेदार से मांग रहे थे रंगदारी

Tricity Today | कुख्यात गैंगस्टर रणदीप भाटी के 3 गुर्गे गिरफ्तार

कुख्यात रणदीप भाटी और उसके भाई कुलवीर भाटी गैंग के तीन गुर्गे पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। जिनके कब्जे से तीन कंट्री मेड पिस्टल, कारतूस और एक मारुति स्विफ्ट कार बरामद की गई है। ये तीनों ग्रेटर नोएडा में एक कोरियन कम्पनी के कांट्रेक्टर से रंगदारी मांग रहे थे।

पुलिस कमिश्नर कार्यालय की मीडिया सेल ने बताया कि थाना कासना क्षेत्र के ग्राम डाढा के रहने वाले सुंदर पुत्र लखराम ने एक शिकायत दी। बताया कि ईकोटेक वन एक्सटेंशन क्षेत्र में एक कोरियन कंपनी के प्लाट में मिट्टी डालने का ठेका उन्हें मिला हुआ है। बताया कि दीपक उर्फ भोला, सुनील, राकेश, राहुल चचूला, सचिन उर्फ दादा, हरेन्द्र नागर और सतीश टाइगर उनके पास आए। धमकी दी कि तुम्हें हर गाड़ी के ₹ 200 प्रति चक्कर देने होंगे। अगर तुम्हें यहां काम करना है तो पैसे देने होंगे, नहीं दोगे तो काम नहीं कर पाओगे और अंजाम बुरा होगा। 

पुलिस का कहना है कि उनकी इस सूचना पर तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 58/2020 धारा 386 आईपीसी पंजीकृत किया गया। त्वरित कार्यवाही करते हुए दीपक उर्फ भोला, सुनील और राकेश को मंगलवार की सुबह विनोद भाटी गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 2 कंट्री मेड पिस्टल 315 बोर, 2 जिंदा कारतूस, 1 कंट्री मेड पिस्टल 12 बोर और एक मारुती स्विफ्ट कार बरामद हुई है। फरार अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि ये सारे अपराधी कुख्यात रणदीप भाटी और उसके भाई कुलवीर भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य हैं। ये लोग शहर की कम्पनियों में काम करने वाले ठेकेदारों से अवैध वसूली करते हैं। पैसे देने से इनकार करने वालों को जान से मारने की धमकी देते हैं। पुलिस का कहना है कि इस तरह के संगठित अपराध को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

  1. दीपक उर्फ भोला पुत्र राज सिंह, निवासी ग्राम डाढा, थाना कासना, गौतमबुद्ध नगर
  2. सुनील पुत्र राजेंद्र, निवासी ग्राम रामपुर, थाना दादरी, गौतमबुद्ध नगर
  3. राकेश पुत्र बृजपाल, निवासी ग्राम डाबरा, थाना दादरी, गौतमबुद्ध नगर

फरार अभियुक्तों का विवरण

  1. राहुल चचूला पुत्र लीलू, निवासी ग्राम चचूला, थाना दनकौर, गौतमबुद्ध नगर
  2. सचिन उर्फ दादा, निवासी गांव डेरिन गुजरान, थाना दनकौर, गौतमबुद्ध नगर 
  3. हरेंद्र नागर, निवासी ग्राम डेरिन गुजरान, थाना दनकौर, गौतमबुद्ध नगर
  4. सतीश टाइगर, निवासी ग्राम चकरपुर, थाना दादरी, गौतम बुद्ध नगर 

आरोपियों के खिलाफ दर्ज मुकदमों का विवरण

  1. मुकदमा अपराध संख्या 58/2020 धारा 386 आईपीसी थाना कासना गौतमबुद्ध नगर
  2. मुकदमा अपराध संख्या 59/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कासना गौतमबुद्ध नगर
  3. मुकदमा अपराध संख्या 60/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कासना गौतमबुद्ध नगर
  4. मुकदमा अपराध संख्या 61/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कासना गौतमबुद्ध नगर

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.