नोएडा सेक्टर-12 के पी ब्लॉक बाजार में गोली मारकर सर्राफ को लूटने वाले तीन बदमाशों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नोएडा पुलिस ने बदमाश को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। इस बदमाश के खिलाफ दिल्ली में 24 मुकदमे दर्ज हैं। अभी दो आरोपी फरार हैं। पुलिस को उनके बारे में सारी सूचनाएं मिल गई हैं। अब पुलिस उन दोनों आरोपियों को तलाश कर रही है। इन तीनों कुख्यात बदमाशों के खिलाफ दिल्ली में 80 मुकदमे दर्ज हैं।
नोएडा के डीसीपी संकल्प शर्मा ने बताया कि आरोपी बदमाश नासिर है। नासिर मूल रूप से बागपत का रहने वाला है। लंबे अरसे पहले वह दिल्ली के भजनपुरा में आकर बस गया था। आरोपी के खिलाफ दिल्ली भजनपुरा में 24 केस चल रहे हैं। ये लूट, हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती के मामले हैं। दो आरोपी अभी फरार हैं। इनमें से एक मुजम्मिल के खिलाफ 40 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, तीसरे फरार आरोपी के खिलाफ भी 16 मुकदमे बताए जा रहे हैं।
डीसीपी संकल्प शर्मा ने बताया कि नासिर ने पूछताछ में बताया कि यह तीनों लूट करने के इरादे से नोएडा में आए थे। इन्होंने सेक्टर 12 में नरेश पंवार की शॉप कमल ज्वेलर्स खुली देखी और घुस गए। जब लूटपाट करने लगे तो नरेश पंवार ने विरोध किया। बाजार में गहमागहमी थी। लिहाजा, लुटेरों ने उसे गोली मार दी।
13 फरवरी को सेक्टर-12 स्थित पी ब्लॉक मार्केट में कमल ज्वैलर्स शोरूम पर तीन हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े दुकान में घुसकर दुकान मालिक नरेश पंवार को गोली मारकर घायल कर दिया था और लाखों रुपये के आभूषण लूटकर फरार हो गए थे।
घटना के बाद बाइक सवार तीनों बदमाश दिल्ली में घुस गए थे। घायल नरेश पंवार के भाई कमल ने सेक्टर-24 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस तभी से बदमाशों की तलाश में लगातार दिल्ली क्षेत्र में दबिश दे रही है मगर बदमाशों को पकड़ने में कामयाबी मिली है।
अभियुक्त का नाम पता
नासिर पुत्र इदरीश, निवासी मोहल्ला सुभाष नगर, नोर्थ घोण्डा, थाना भजनपुरा दिल्ली, मूल पता ग्राम डोला, थाना सिंघावली अहीर, जिला बागपत।