Noida Police | ड्राइवरों ने कैसे गायब किए सैमसंग कम्पनी के ढाई करोड़ के मोबाइल पार्ट
नोएडा की सैमसंग कंपनी के ड्राइवरों ने मिलकर कंपनी को करोड़ों रुपए का चूना लगा दिया।एक ड्राइवर ने अपने अन्य साथी ड्राइवरों के साथ मिलकर एक गाड़ी में भरे करीब ढाई करोड़ रुपए कीमत के मोबाइल पार्ट्स गायब कर दिए। नोएडा फेस-2 थाना पुलिस ने इस घटना में शामिल छह आरोपियों को गिरफ्तार कर सारा माल बरामद कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 7 जुलाई 2020 को थाना फेस-2 पर विनोद कुमार निवासी छपरौली थाना एक्सप्रेस वे नोएडा ने अपनी गाडी यूपी 16ईटी 2190 आयशर केन्टर के चालक रामसूरत के विरुद्ध मुकदमा नम्बर 399/2020 धारा 406 आईपीसी पंजीकृत कराया था। विनोद कुमार ने बताया कि ड्राईवर ने सैमसंग कम्पनी से मोबाईल पार्ट्स वेयरहाउस पहुंचाने के लिये लोड किये थे। लोड गाड़ी को वेयरहाउस में पहुंचाकर फेस-2 कचहरी के पास खड़ा करके अपने घर बरौला चला गया। सुबह आकर सूचना दी कि गाड़ी में रखा माल गायब है।
थाना फेस-2 पर विवेचना के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि गायब माल की कीमत करीब 2.5 करोड़ रुपये है। ड्राईवर रामसूरत फरार हो गया है। थाना फेस-2 पुलिस टीम ने जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि घटना में आयशर केन्टर का चालक रामसूरत पाल उर्फ राजू और अन्य गाड़ियों के ड्राईवर ऋषिपाल व देवेन्द्र उर्फ टीटू उर्फ टीटी शामिल थे।
7 जुलाई को तीनों ने रात्रि में एक साथ योजना बनाकर शराब पी थी। दिल्ली से रहीस नामक कबाड़ी और टाटा गाड़ी डीएल 1एल एए 9576 के साथ ड्राईवर अन्सार अहमद को बुलाकर पूरा सामान सुपुर्द कर दिया था। इसके पश्चात इन लोगों ने पूरा सामान दिल्ली ले जाकर सर्वजीत नामक व्यक्ति के मकान में रख दिया था। थाना फेस-2 पुलिस ने टाटा गाड़ी डीएल 1एल एए 9576 से अभियुक्तगण ने आईशर केन्टर से सामान पलटा और दिल्ली भेजा था। उसी गाड़ी के साथ घटना में शामिल ड्राईवर रामसूरत उर्फ राजू अपने अन्य साथियो के साथ सेक्टर-93 पर रतिराम चैराहे के पास मौजूद है। गठित टीम ने गाड़ी में लदे कुल 47 बाक्स सामान के साथ टाटा गाड़ी के चालक अन्सार अहमद, रामसूरत पाल उर्फ राजू , ऋषिपाल व देवेन्द्र उर्फ टीटू उर्फ टीटी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्तगण आज सामान को बेचने के लिए आये थे। इनसे पूछताछ की गई तो बताया गया कि बाकी बचा सामान दिल्ली में सर्वजीत के मकान पर रखा है। एक पुलिस टीम दिल्ली भेजी गई। गुरु नानक नगर मुस्तफाबाद दिल्ली में सर्वजीत के मकान से शेष बचे सामान के 9 बॉक्स बरामद कर लिए गए हैं। मौके पर मौजूद सर्वजीत और रहीस कबाड़ी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आयुक्त ने टीम को उत्साहवर्धन हेतु रुपये 75,000 पुरस्कार देने की घोषणा की है।