Google Image | प्रतीकात्मक फोटो
गौतम बुद्ध नगर की नोएडा सेक्टर 39 पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है। जो चोरी के वाहनों के पार्ट्स बदलकर और फर्जी आरसी बना कर बेच देते थे। पुलिस ने गैंग में शामिल 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की दुकान एक बाइक फर्जी आरसी फर्जी नंबर प्लेट आदि सामान बरामद किया है।
नोएडा पुलिस ने बताया कि यह गैंग दिल्ली एनसीआर में काफी सक्रिय और अभी तक काफी घटनाओं को अंजाम दे चुका है। नोएडा सेक्टर थाना 39 पुलिस ने शनिवार की शाम इन बदमाशों को महामाया फ्लाईओवर के नीचे सेक्टर 37 से गिरफ्तार किया है। पुलिस इनके गैंग में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है।
कैसे करते थे वाहन चोरी की वारदात
पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि हम लोग एनसीआर क्षेत्र में वाहन चोरी करके उसकी फर्जी आरसी तैयार करके और वाहनों के पार्ट बदलकर उचित मूल्य में विक्रय कर देते थे। जो पैसा मिलता उसको आपस में बराबर बांट लेते थे। हमसे जो वाहन बरामद हुए है। वो हम लोगों द्वारा भिन्न भिन्न स्थानों से चोरी किये गए वाहन है। हम लोग अब तक दर्जनो वाहनो चोरी की घटना कारित कर चुके है। पुलिस ने बताया की अभियुक्तगण शातिर किस्म के वाहन चोर हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
फरार अभियुक्त