Noida Police | सिपाही ने कोरोना मरीज को प्लाज्मा डोनेट कर मानवता की मिसाल पेश की
नोएडा के सेक्टर 49 थाने में तैनात एक सिपाही ने कोरोना मरीज को प्लाज्मा डोनेट कर मानवता की मिसाल पेश की है। कोरोना मरीज के परिजन पिछले 3 दिन से प्लाज्मा की तलाश में भटक रहे थे। अस्पताल प्रबंधन ने प्लाज्मा के लिए पुलिस से संपर्क किया। नोएडा के पुलिस आयुक्त रजनीश कुमार ने कोरना पीड़ित की मदद करवाई है।
किसी का जीवन बचाना सौभाग्य की बात है और आज यह अवसर मिला हमारे साथी का०अमित को जिसने नॉएडा के हॉस्पिटल में करोना मरीज़ जो पिछले तीन दिनो से प्लाज़्मा की तलाश में थे !को प्लाज़्मा देकर सिर्फ़ उनकी जान की रक्षा ही नहीं की बल्कि समाज में एक प्रेरणा के श्रोत भी बने@noidapolice @alok24 pic.twitter.com/JDD69THAkD
— Rajaneesh, ACP Noida -2 (@coprajaneesh) July 20, 2020
नोएडा के एक अस्पताल में कोरोना मरीज का इलाज चल रहा है। कोरोना मरीज को प्लाज्मा की जरूरत पड़ी तो परिजनों ने इधर-उधर संपर्क किया। लेकिन कहीं से प्लाज्मा का इंतजाम नहीं हो सका। इसके चलते नोएडा हॉस्पिटल के प्रबंधन में पुलिस आयुक्त रजनीश कुमार से मदद मांगी।
पुलिस आयुक्त ने इस संबंध में पूर्व में कोरोना पीड़ित रहे सिपाहियों से संपर्क किया। इस दौरान सेक्टर 49 थाने में तैनात आरक्षी अमित कुमार ने प्लाज्मा दान करने की इच्छा जाहिर की। सिपाही ने हॉस्पिटल में जाकर प्लाज्मा डोनेट कर कोरोना मरीज की मदद की है। अमित द्वारा किए गए मानव कार्य को लेकर पुलिस विभाग और कोरोना मरीज के परिजन व अस्पताल प्रबंधन ने प्रशंसा की है।