NOIDA: सिपाही ने कोरोना मरीज को प्लाज्मा डोनेट कर मानवता की मिसाल पेश की, जानिए पूरा मामला

NOIDA: सिपाही ने कोरोना मरीज को प्लाज्मा डोनेट कर मानवता की मिसाल पेश की, जानिए पूरा मामला

NOIDA: सिपाही ने कोरोना मरीज को प्लाज्मा डोनेट कर मानवता की मिसाल पेश की, जानिए पूरा मामला

Noida Police | सिपाही ने कोरोना मरीज को प्लाज्मा डोनेट कर मानवता की मिसाल पेश की

नोएडा के सेक्टर 49 थाने में तैनात एक सिपाही ने कोरोना मरीज को प्लाज्मा डोनेट कर मानवता की मिसाल पेश की है। कोरोना मरीज के परिजन पिछले 3 दिन से प्लाज्मा की तलाश में भटक रहे थे। अस्पताल प्रबंधन ने प्लाज्मा के लिए पुलिस से संपर्क किया। नोएडा के पुलिस आयुक्त रजनीश कुमार ने कोरना पीड़ित की मदद करवाई है।

नोएडा के एक अस्पताल में कोरोना मरीज का इलाज चल रहा है। कोरोना मरीज को प्लाज्मा की जरूरत पड़ी तो परिजनों ने इधर-उधर संपर्क किया। लेकिन कहीं से प्लाज्मा का इंतजाम नहीं हो सका। इसके चलते नोएडा हॉस्पिटल के प्रबंधन में पुलिस आयुक्त रजनीश कुमार से मदद मांगी। 

पुलिस आयुक्त ने इस संबंध में पूर्व में कोरोना पीड़ित रहे सिपाहियों से संपर्क किया। इस दौरान सेक्टर 49 थाने में तैनात आरक्षी अमित कुमार ने प्लाज्मा दान करने की इच्छा जाहिर की। सिपाही ने हॉस्पिटल में जाकर प्लाज्मा डोनेट कर कोरोना मरीज की मदद की है। अमित द्वारा किए गए मानव कार्य को लेकर पुलिस विभाग और कोरोना मरीज के परिजन व अस्पताल प्रबंधन ने प्रशंसा की है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.