रमजान के मद्देनजर नोएडा पुलिस ने धर्मगुरुओं के साथ बैठक की, मुस्लिम समाज के दिलों को छू गई पुलिस की अपील

रमजान के मद्देनजर नोएडा पुलिस ने धर्मगुरुओं के साथ बैठक की, मुस्लिम समाज के दिलों को छू गई पुलिस की अपील

रमजान के मद्देनजर नोएडा पुलिस ने धर्मगुरुओं के साथ बैठक की, मुस्लिम समाज के दिलों को छू गई पुलिस की अपील

Tricity Today | रमजान के मद्देनजर नोएडा पुलिस ने धर्मगुरुओं के साथ बैठक की

नोएडा इस्लाम धर्म का सबसे पाक महीना रमजान इसी सप्ताह से शुरु होने जा रहा है। लॉकडाउन के बीच शुरु हो रहे रमजान को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। पुलिस अधिकारी धर्म गुरूओं के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं। लॉकडाउन का पालन करते हुए घरों में ही नमाज पढऩे की अपील की जा रही है। लोगों को जागरूक करने के लिए धर्म गुरुओं का सहयोग मांगा गया है। 

बुधवार को एसीपी अब्दुल कादिर ने दनकौर में बैठक कर रमजान के संबंध में सभी कोआवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। एसीपी अब्दुल कादिर ने कहा कि रमजान के महीने में सभी लोग अपने-अपने घरों में ही नमाज अदा करेंगे। रमजान के दौरान कोई भी व्यक्ति मस्जिद में एकत्र नहीं होगा। 

एसीपी ने कोरोना वायरस के खिलाफ जारी इस लड़ाई में सभी धर्म गुरुओं का अहम रोल बताया और अपने अपने स्तर से सोशल डिस्टेंसिंग के संबंध में संदेश देने के आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सभी लोग मिलकर इस वैिक बीमारी से समाज को सुरक्षित रख सकते हैं। सभी से अपील करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी से अपने. अपने घरों में रहने का अनुरोध किया गया। कोरोना महामारी से एकजुट होकर लडऩे के लिए प्रेरित किया गया। 

वहीं डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि रमजान के मद्देनजर दादरी, जारचा, दनकौर, बिलासपुर, जेवर व रबूपुरा सहित सभी क्षेत्रों में धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर लॉकडाउन का पालन करने की अपील की जा रही है। लॉकडाउन के दौरान मस्जिद में नमाज पढऩे की अनुमति नहीं दी जाएगी। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ  कार्रवाई की जाएगी। सभी थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में यह सुनिश्चित करेंगे कि मस्जिद में भीड़ एकत्र न हो सके।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.