Google Image |
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रदेश की योगी सरकार द्वारा शुक्रवार रात दस बजे से लागू किए गए तीन दिन के स्पेशल लॉकडाउन को लेकर गत गौतम बुध नगर की पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। पुलिस लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने को लेकर पुलिस ड्रोन की मदद से भी निगरानी कर रही है।
#IndiaFightsCorona #कोविड-19 संक्रमण लगातार बढ़ने के कारण #लाॅकडाउन में #PoliceCommissionerateNoida द्वारा ड्रोन कैमरों के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में निगरानी कर लाॅकडाउन का पालन कराया जा रहा है। #StayHome #StaySafe@Uppolice @CP_Noida pic.twitter.com/VkLDJQWQHB
— POLICE COMMISSIONERATE NOIDA (@noidapolice) July 11, 2020
शनिवार को नोएडा में पुलिस ने ड्रोन से निगरानी की। लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस टीम जगह- जगह पर मुस्तैद रही। चेकिंग अभियान चलाकर नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। लोगों से अपील की गई कि बिना वजह घर से बाहर नहीं निकलें।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुद्धनगर में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। गौतमबुद्धनगर में लगभग हर रोज सौ से अधिक नए केस सामने आ रहे हैं। ऐसे में कोरोना के संक्रमण को रोकना बड़ी चुनौती है। जिसके चलते जिले की पुलिस लॉकडाउन को लेकर पूरी तरह मुस्तैद है।
शनिवार को नोएडा पुलिस ने फोन उठाकर आसपास के क्षेत्र के निगरानी की। डॉन के माध्यम से देखा गया कि लोग कितना नियमों का पालन कर रहे हैं। पुलिस पहले ही अनाउंसमेंट कर लोगों से अपील कर चुकी है कि घरों में रहे अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकले। यदि कोई लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करता है तो उसका पूरा पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।