Tricity Today | आधी रात में शहर की सड़कों पर फोर्स के साथ उतरे पुलिस कमिश्नर
गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह सोमवार की आधी रात फोर्स के साथ सड़कों पर उतरे। दिल्ली की सीमा पर कड़ी चौकसी बरती गई। सारे एंट्री पॉइंट्स पर जांच की गई। नोएडा शहर में पूरी रात पुलिस हाईअलर्ट पर रही। दरअसल, दिल्ली में हुए साम्प्रदायिक बवाल के चलते नोएडा पुलिस पूरी रात सड़कों पर रही। खुद पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने अभियान की कमान संभाली।
#PoliceCommissionerateNoida
— POLICE COMMISSIONERATE NOIDA (@noidapolice) February 24, 2020
Checking of all entry points of commissionerate , to contain movement of criminals and suspicious persons and vehicles.@Uppolice . pic.twitter.com/DbeutrJnJi
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह, डीसीपी और एडिशनल डीसीपी कुमार रणविजय सिंह के साथ चेकिंग अभियान पर निकले। पुलिस ने नोएडा और दिल्ली के बीच सारे एंट्री पॉइंट पर बैरिकेडिंग लगाकर जांच की। नोएडा में प्रवेश करने वाले एक-एक वाहन की जांच की गई। दरअसल, दिल्ली में सोमवार को सांप्रदायिक उन्माद भड़क गया। जिसमें दिल्ली पुलिस का एक सिपाही शहीद हो गया। चार नागरिकों की मौत हुई है। इसके बाद राजधानी में पूरी रात तनाव रहा। ऐसे में सीमावर्ती शहर होने के चलते नोएडा पुलिस भी हाईअलर्ट पर रही।
खुद कमिश्नर ने कमान संभाली। सभी अफसरों को फोर्स के साथ चप्पे-चप्पे पर रखा गया। रात में करीब एक बजे नोएडा एंट्री पॉइंट पर वाहनों की चेकिंग के बारे में कमिश्नरेट के ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया गया। जिसमें सीपी आलोक सिंह, डीसीपी और एडीसीपी वाहनों की जांच में जुटे हैं।