Tricity Today | Noida Police
नोएडा में कोरोना वायरस का दायरा बढ़ता जा रहा है। अब नोएडा पुलिस के तीन कर्मियों में कोरोना वायरस के लक्ष्मण दिखाई दिए हैं। जिसके बाद तीनों को आइसोलेट कर दिया गया है। इनमें एक सब इंस्पेक्टर और 2 कॉन्स्टेबल शामिल हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा के में एक पुलिस चौकी के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर में कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दिए हैं। इसके बाद उनका परीक्षण किया गया और स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें आइसोलेट होने की सलाह दी। सब इंस्पेक्टर अपने घर में 14 दिन के लिए सेल्फ आइसोलेट हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर शहर के एक थाने में तैनात कांस्टेबल में भी कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने उनकी जांच करने के बाद ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती करवा दिया है।
शहर की एक पीसीआर वैन पर तैनात कॉन्स्टेबल में भी कोरोना वायरस के लक्षण नजर आए हैं। इस कॉन्स्टेबल को भी आइसोलेट किया गया है। गौरतलब है कि नोएडा में अभी तक कोरोना वायरस से पीड़ित 5 लोग मिल चुके हैं। वहीं रविवार की सुबह ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा वन को सील किया गया है। इस सेक्टर का रहने वाला एक युवक कोरोना वायरस से पीड़ित होने के कारण शनिवार की शाम राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती किया गया है।
आपको बता दें कि पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने नोएडा पुलिस को प्रशिक्षित किया था और कहा था कि हमारी जिम्मेदारी है कि हम पब्लिक को बचाएं। साथ ही अपना भी बचाव करें। लेकिन पुलिस का काम ही कुछ ऐसा है कि उन्हें दिनभर तमाम लोगों के संपर्क में रहना पड़ता है। अंततः पुलिसकर्मी भी कोरोना वायरस की चपेट में आते नजर आ रहे हैं। हम ईश्वर से कामना करते हैं कि सभी तीनों लोग कुशल रहें।