Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कोरोनावायरस का कहर लगातार जारी है। जहां मंगलवार को 13 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं, वहीं अब स्वास्थ्यकर्मी अजुत पुलिसकर्मी भी चपेट में आने लगे हैं। मंगलवार को नोएडा पुलिस का एक सब इंस्पेक्टर और ग्रेटर नोएडा के अस्पतालों में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों का इलाज कर रहीं दो नर्स पॉजिटिव पाई गई हैं। इसके बाद इन लोगों के संपर्क में आने वाले करीब 50 पुलिसकर्मियों और स्वास्थ्य कर्मियों को क्वॉरेंटाइन किया गया है।
नोएडा के सेक्टर-8 में तैनात एक सब इंस्पेक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधिकारी भी सकते में आ गए हैं। दारोगा की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 50 से अधिक पुलिसकर्मी क्वारंटाइन किए गए हैं। दारोगा को गाजियाबाद के एक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
दूसरी ओर ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में कोरोनावायरस मरीजों का इलाज कर रही एक नर्स को पॉजिटिव घोषित किया गया है। इसी मुद्दे को लेकर मंगलवार को जिम्स की नर्सों ने धरना प्रदर्शन किया था। नर्स लगातार दावा कर रही हैं कि उनमें से ज्यादातर स्वास्थ्यकर्मी कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं। लेकिन अस्पताल प्रशासन जांच करवाने के लिए तैयार नहीं है। इन लोगों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन पीपीई किट भी नहीं दे रहा है।
दूसरी ओर शारदा मेडिकल कॉलेज में भी एक नर्स को कोरोनावायरस से संक्रमित घोषित किया गया है। दोनों नर्सों को पॉजिटिव पाए जाने के बाद इनके संपर्क में आने वाले नर्सिंग स्टाफ को भी क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है।