नोएडा पुलिस काढ़ा पीकर प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएगी

नोएडा पुलिस काढ़ा पीकर प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएगी

नोएडा पुलिस काढ़ा पीकर प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएगी

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

गौतम बुद्ध नगर में अब तक 50 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं gangaइनमें से 19 पुलिसकर्मियों का अभी अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है ganga30 पुलिसकर्मी स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं gangaसंक्रमण की चपेट में आने के कारण एक पुलिसकर्मी की मौत हो चुकी है

कोरोना संकट काल में पुलिस के जवान लॉकडाउन के बाद से रात-दिन मुस्तैदी से तैनात हैं। ऐसे में इन्हें प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए काढ़ा पीने की नसीहत दी गई है, ताकि वह बीमारी से लड़कर अपने दायित्व का निर्वहन कर सकें। 

कोविड-19 पुलिस विभाग के नोडल अधिकारी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पुलिसकर्मी लॉकडाउन के बाद से रात-दिन कार्य कर रहे हैं। जो जिम्मेदारी दी जा रही है, सबका अनुपालन कर रहे हैं। वैश्विक महामारी के इस दौर में पुलिसकर्मियों को फ्रंट लाइन में काम करना पड़ रहा है। संदिग्धों को लाने की जिम्मेदारी भी है। ऐसे में पुलिसकर्मी अपने आप को चुस्त रखने और सुरक्षित रखने के लिए गर्म काढ़ा का सेवन करें। पुलिसकर्मियों को गर्म पानी में तुलसी पत्ती, अदरक, काली मिर्च व दालचीनी से बने गर्म काढ़े का सेवन करने की सलाह दी गई है।

जिले में 50 पुलिसकर्मी हो चुके हैं संक्रमित
अंकुर अग्रवाल ने बताया कि कोरोना से जंग लड़ने के दौरान अब तक 50 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें एक की मौत हुई है, जबकि 19 का इलाज चल रहा है। वहीं, 30 ठीक होकर घर पहुंचे हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.