Tricity Today | NPCL
कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन लागू है। सभी लोग अपने घर में बैठे हैं। सरकार लोगों को बाहर निकलने के लिए पाबंदी लगा रही है। लॉकडाउन से पहले उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने कहा था कि राज्य के सभी गांवों-शहरों को 24 घंटे बिजली मिलेगी। लेकिन ग्रेटर नोएडा में तो एनपीसीएल ने सरकार का मजाक बना दिया है।
ग्रेटर नोएडा में एनपीसीएल बिजली सप्लाई करता है। लॉकडाउन से पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने आदेश जारी किया था कि गांव और शहरों में पर्याप्त बिजली देंगे। लेकिन एनपीसीएल 24 घंटे में रोजाना गांवों की 7 घंटे बिजली काट रही है। इस टाइम गर्मी बढ़ती जा रही है। जिसकी वजह से लोगों का घर में रहना मुश्किल हो गया है।
बड़ी बात यह है कि इस समय जिले में 90% उद्योग बंद हैं। ऐसे में बिजली काटने का तुक समझ से परे है। आखिर एनपीसीएल बिजली क्यों काट रही है। अगर इंडस्ट्री के बन्द रहते आवासीय क्षेत्रों को कम्पनी निर्बाध आपूर्ति नहीं कर सकती तो क्या फायदा। प्राइवेट कम्पनी सरकार से बिजली खरीदकर आम आदमी को महंगी दरों पर बेचती है। वह भी पूरे समय आपूर्ति नहीं की जा रही है।