नोएडा के दो सेक्टरों और दो सोसायटी को हॉटस्पॉट से मुक्ति मिली, सील खत्म लेकिन लॉकडाउन लागू रहेगा

नोएडा के दो सेक्टरों और दो सोसायटी को हॉटस्पॉट से मुक्ति मिली, सील खत्म लेकिन लॉकडाउन लागू रहेगा

नोएडा के दो सेक्टरों और दो सोसायटी को हॉटस्पॉट से मुक्ति मिली, सील खत्म लेकिन लॉकडाउन लागू रहेगा

Tricity Today | Lockdown in GB Nagar

बुधवार को गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने जहां 7 और आवासीय क्षेत्रों को हॉटस्पॉट घोषित किया है वहीं 4 आवासीय क्षेत्रों को इससे मुक्त कर दिया है। मुक्त किए गए आवासीय क्षेत्रों में सीलिंग खत्म कर दी गई है। लेकिन वहां के निवासियों को लॉकडाउन के कायदों का पहले की तरह पालन करते रहना पड़ेगा। 

गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि इन चारों आवासीय क्षेत्रों में एक-एक कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज पाया गया था। इन इलाकों की सीलिंग के दौरान स्क्रीनिंग पूरी कर ली गई है। वहां अब कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं है। लिहाजा, सीलिंग खत्म करने का निर्णय लिया गया है। इनमें नोएडा के सेक्टर-41 और सेक्टर-30 हैं। दो हाउसिंग सोसायटी सेक्टर-100 में लोटस एस्पेशिया और सेक्टर-78 में हाइड पार्क शामिल हैं। चारों आवासीय परिसर सीलिंग मुक्त कर दिए गए हैं। 

डीएम ने कहा कि यहां रहने वाले लोगों को लॉकडाउन के नियमों का बदस्तूर पालन करना होगा। बिना वजह लोगों को सेक्टर या सोसाइटी से बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा। धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेंगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.