Google Image | प्रतीकात्मक फोटो
गौतम बुद्ध नगर की थाना फेस-2 पुलिस ने शनिवार रात ककराला पुश्ता पर ग्रीन बेल्ट में रखा चोरी का सामान होंडा सिटी गाड़ी में रख रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बरामद सामान कुछ दिनों पहले ए-10 सेक्टर-80 स्थित वेयर हाउस से चोरी किया गया था। चोरी कंपनी का सुरक्षा गार्ड, चौकीदार और लेबर शामिल थे। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की है।
डीसीपी सेंट्रल हरीश चन्दर ने बताया कि आरोपियों की पहचान शिवा व मीनू निवासी जलालाबाद मुरादनगर जिला गाजियाबाद, अशोक निवासी सेमला करनपुर थाना गुन्नौर जिला सम्भल, सतेन्द्र सिंह निवासी ग्राम धरा थाना अम्बा जिला मुरैना व आसिफ निवासी ग्राम धनौली थाना बिल्सी जिला बदायूं के रूप में हुई है। आरोपी शनिवार देर रात ककराला पुश्ता पर ग्रीन बेल्ट में रखा चोरी का सामान होंडा सिटी गाड़ी में रख रहे थे। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह सामान ए-10 सेक्टर-80 स्थित वेयर हाउस से चोरी किया गया था। सामान वेयर हाउस में तैनात सुरक्षा गार्ड सतेन्द्र तोमर, चौकीदार अशोक कुमार व लेबर शिव ने चोरी किया था। वहीं यह माल कबाड़ी आसिफ को बेचा था। माल लोड करने वाले ड्राइवर मोनू कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वेयर हाउस के मालिक तरुण वर्मा ने इस संबंध में थाना फेस टू में केस दर्ज कराया था।
यह सामान बरामद
एक पीतल की ट्रे, एक एल्युमिनियम की ट्रे, एक छोटी ट्रे पीली सफेद, दो बारहसिंगा स्टैंड, एक पीतल का स्टैंड, पांच एल्युमिनियम की बडी कटोरी, दो पीली कटोरी, सात एल्युमिनियम की सब्जी दान, एक पीली धातु का छोटा मग, एक चमचा स्टील, दो परात , दो रिंगजांइंट वाले, पांच रिंग सिंगल वाले, दो रिंग छोटे वाले, एक रिंग डेगचून, 15 किग्रा कपडों की एक गांठ,10 किलो सफेद तौलिया घटना में प्रयुक्त एसेंट कार