आईएसआईएस आतंकी की गिरफ्तारी के बाद नोएडा बॉर्डर पर सख्ती, चेकिंग के बाद ही मिल रही एंट्री

आईएसआईएस आतंकी की गिरफ्तारी के बाद नोएडा बॉर्डर पर सख्ती, चेकिंग के बाद ही मिल रही एंट्री

आईएसआईएस आतंकी की गिरफ्तारी के बाद नोएडा बॉर्डर पर सख्ती, चेकिंग के बाद ही मिल रही एंट्री

Tricity Today | आईएसआईएस आतंकी की गिरफ्तारी के बाद नोएडाबॉर्डर पर सख्ती, चेकिंग के बाद ही मिल रही एंट्री

दिल्ली पुलिस को शनिवार सुबह बड़ी सफलता मिली है। धौलाकुआं से करोलबाग के बीच रिंग रोड इलाके से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद कुख्यात आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। इसके बाद से दिल्ली से सटे नोएडा व गाजियाबाद बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा है। दिल्ली की ओर से आ रही हर एक गाडय़िों की चेकिंग के बाद ही नोएडा व गाजियाबाद में एंट्री दी जा रही है।

आंतकी को गिरफ्तार करने के बाद नोएडा व गाजियाबाद में पुलिस अलर्ट हो गई है। शनिवार सुबह से ही नोएडा और गाजियाबाद बॉर्डर पर यातायात पुलिस के साथ मिलकर सिविल पुलिस विशेष चेकिंग अभियान चला रही है। दिल्ली से नोएडा आने वाले सभी वाहनों को रोककर चेक किया जा रहा है। चेकिंग के बाद ही नोएडा की सीमा में एंट्री दी जा रही है।
       
डीसीपी जोन नोएडा राजेश एस ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। दिल्ली.एनसीआर में कई अन्य आतंकी के छिपे होने की आशंका जताई जा रही हैए इसलिए दिल्ली बॉर्डर पर सख्ती की गई है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर दिल्ली बॉर्डर पर विशेष चेकिंग की जा रही है। खासतौर से चार पहिया व बड़े वाहनों को रोककर चेक किया जा रहा है।

आतंकी के पास से दो आईईडी और हथियार बरामद
 स्पेशल सेल के उपायुक्त प्रमोद सिंह कुशवाहा ने बताया कि एनकाउंटर में अबू यूसुफ के आतंकी को पकड़ा गया है। उसके पास से से दो आईईडी और हथियार बरामद किए गए हैं। अब इस आतंकी को लोधी कॉलोनी में स्थित स्पेशल सेल के ऑफिस में लाकर पूछताछ की।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.