ग्रेटर नोएडा: ग्रामीणों को परेशान और बच्चों की ऑनलाइन क्लास को बंद करने में एनपीसीएल को आता है मजा, आज एनपीसीएल कार्यालय पर हल्ला बोल

ग्रेटर नोएडा: ग्रामीणों को परेशान और बच्चों की ऑनलाइन क्लास को बंद करने में एनपीसीएल को आता है मजा, आज एनपीसीएल कार्यालय पर हल्ला बोल

ग्रेटर नोएडा: ग्रामीणों को परेशान और बच्चों की ऑनलाइन क्लास को बंद करने में एनपीसीएल को आता है मजा, आज एनपीसीएल कार्यालय पर हल्ला बोल

Tricity Today | एनपीसीएल कार्यालय पर हल्ला बोल

बिजली की समस्या का समाधान न होने पर पीपलका गांव के लोगों ने सोमवार को एनपीसीएल के कार्यालय पर प्रदर्शन किया। जिसका नेतृत्व करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने किया। आरोप है कि गांव का ट्रांसफार्मर पिछले कई माह से फूंका पड़ा है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ग्रामीणों की मांग है कि समस्या का समाधान किया जाए। 

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के गांव पीपलका में पिछले लंबे समय से बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है जिसका मुख्य कारण है कि गांव का ट्रांसफार्मर फुंका हुआ है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने कई बार एनपीसीएल दफ्तर में लिखित एवं मौखिक शिकायत की है लेकिन उसके बावजूद भी गांव में बिजली का ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है इस भीषण गर्मी में ग्रामीण का जीवन बेहाल हो चुका है। 

उन्होंने कहा कि गांव में बिजली न होने के कारण बुजुर्ग एवं छोटे बच्चों की स्थिति गर्मी के कारण बेहाल हो चुकी है वहीं ग्रामीण रात्रि के अंधेरे में अपना समय व्यतीत कर रहे हैं जबकि गांव के 32 नए उपभोक्ताओं ने कनेक्शन के लिए प्रार्थना पत्र दिया है उसके बावजूद भी अगर गांव में ट्रांसफार्मर नहीं रखा जा रहा है तो एनपीसीएल कंपनी की इस तानाशाही को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सुथियाना गांव के नरेन्द्र कश्यप ने बताया कि, उनके बच्चों की ऑनलाइन क्लास चलती है। सरकार ऑनलाइन क्लास के लिए लोगों को प्रोत्साहित कर रही है। लेकिन एनपीसीएल एक दिन में 7 से 8 घंटों तक बिजली गोल करता है। जिसके कारण काफी बार उनके बच्चे ऑनलाइन कक्षा से वंछित रह गए है। एनपीसीएल के अधिकारियों को पता नही बच्चों की ऑनलाइन क्लास को बंद करवाने में क्या मजा आता है। 

चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि आज शाम तक ट्रांसफार्मर नहीं रखा गया तो अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन में संजय, एडवोकेट अमित कुमार, नीरज भाटी, श्यामवीर नागर, रणवीर सिंह, योगेंद्र सिंह, टेकचंद, कपिल नागर संसार सिंह बबलू कुमार महेंद्र सिंह चांद मोहम्मद नवीन कुमार आदि शामिल हुए।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.