एनटीपीसी दादरी ने खाद्य सामग्री के 400 पैकेट गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन को सौंपे

एनटीपीसी दादरी ने खाद्य सामग्री के 400 पैकेट गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन को सौंपे

एनटीपीसी दादरी ने खाद्य सामग्री के 400 पैकेट गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन को सौंपे

Tricity Today | एनटीपीसी दादरी ने खाद्य सामग्री के 400 पैकेट गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन को सौंपे

नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन दादरी ने कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) के तहत गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन को खाद्य सामग्री दी है। यह खाद्य सामग्री प्रेरणा समिति के माध्यम से CIVID-19 लॉक डाउन से प्रभावित मज़दूरों और ज़रूरतमंदों तक पहुंचेगी। मंगलवार की सुबह खाद्य सामग्री के 400 पैकेट एनटीपीसी के अफसरों ने प्रशासन को सौंपे हैं।

मुख्य महाप्रबंधक (दादरी) अपूर्ब कुमार दास ने खाद्य सामग्री के पैकेट तहसीलदार (दादरी) राकेश कुमार जयंत को सौंपे। जिन्हें दादरी में शेल्टर स्थल में ज़रूरतमंदों में वितरित किया जाएगा। इस खाद्य सामग्री के पैकेट में आटा, दाल, चावल, खाद्य तेल, नमक, हल्दी और साबुन जैसी आवश्यक वस्तुएं हैं।

एनटीपीसी के प्रवक्ता ने बताया कि यह कार्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा एवं कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री आरके सिंह के निर्देश पर किया गया है। इस अवसर पर महाप्रबंधक (कोल) देबाशीष दास, महाप्रबंधक (प्रचालन) सीएस श्रीनिवास, अपर महाप्रबंधक आरके गुप्ता, अपर महाप्रबंधक विजय लक्ष्मी मुरलीधरन सहित वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) कन्हैया लाल आदि उपस्थित रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.