एनटीपीसी दादरी में 22 स्कूलों के बच्चों के लिए फर्नीचर दिया

एनटीपीसी दादरी में 22 स्कूलों के बच्चों के लिए फर्नीचर दिया

एनटीपीसी दादरी में 22 स्कूलों के बच्चों के लिए फर्नीचर दिया

Tricity Today | एनटीपीसी दादरी में 22 स्कूलों के बच्चों के लिए फर्नीचर दिया

एनटीपीसी दादरी में कारपोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत शुक्रवार को परियोजना समीपवर्ती ग्रामीण अंचल में स्थित 22 राजकीय प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में फर्नीचर (मेज, कुर्सी एवं बुक शेल्फ) वितरित किया गया। साथ ही कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, धौलाना एवं सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, विद्युत नगर को भी उपरोक्त फर्नीचर उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम में कुल 100 कुर्सी, 26 मेज तथा 24 बुक शेल्फ का वितरण किया गया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समूह महाप्रबंधक (दादरी), सी शिवकुमार ने अपने संबोधन में कहा कि एनटीपीसी अपने मुख्य व्यवसाय विद्युत उत्पादन के साथ परियोजना समीपवर्ती ग्रामों के सर्वागीण विकास हेतु कृत संकल्पित है और मुझे आशा ही नही वरण पूर्ण विश्वास है कि हमारे सीएसआर के अंतर्गत किये जा रहे प्रयासों से सभी विद्यालय लाभान्वित होंगे।

इस अवसर पर विभागाध्यक्ष, मानव संसाधन श्रीमती विजय लक्ष्मी मुरलीधरन ने अपने संबोधन में अतिथियों को स्वागत करते हुए सीएआर के अंतर्गत ग्रामीण विकास से संबंधित गतिविधियों पर प्रकाश डाला। साथ ही आहवान किया कि एनटीपीसी आपकी अपेक्षाओं के अनुरुप अपकी आवश्यकताओं को पूरा करने में हमेशा सहयोग करती रहेगी।

इस अवसर पर पी के उपाध्याय महाप्रबंधक (गैस), धर्मेन्द्र राजपूत, सहायक कमाण्डेट (सीआईएसएफ), निकेश कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन), श्रीमती श्वेता, वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) एवं सचिव प्रेरणा समिति, डी सी सैनी, अधिकारी (सीएसआर) एवं स्कूलों के प्रधानाचार्य एवं अध्यापकगण/अध्यापिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन कन्हैया लाल, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) द्वारा किया गया।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.