ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 11 हुई

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 11 हुई

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 11 हुई

Tricity Today | Greater Noida West

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 11 तक पहुंच गई है। सभी 11 लोगों का उपचार ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है। इनमें 10 लोग ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाउसिंग सोसायटियों के निवासी हैं जबकि एक महिला पतवाड़ी गांव की रहने वाली है।

स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक ग्रेटर नोएडा वेस्ट में निराला ग्रीनशायर हाउसिंग सोसाइटी से कोरोना संक्रमण की शुरुआत हुई। इस सोसाइटी के रहने वाले एक व्यक्ति में कोरोनावायरस के लक्षण पाए गए और 19 मार्च को उसका मेडिकल टेस्ट करवाया गया था। व्यक्ति कोरोनावायरस से पीड़ित मिला। उसी दिन इसके परिवार का एक और अन्य सदस्य कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद 25 मार्च को इसी परिवार के चार और अन्य लोगों को कोरोनावायरस से संक्रमित घोषित किया गया। इस तरह निराला ग्रीनशायर हाउसिंग सोसायटी के एक ही परिवार के 6 सदस्य वायरस के संक्रमण से जूझ रहे हैं।

अब एक अप्रैल की शाम संदिग्ध कोरोनावायरस के पीड़ितों की रिपोर्ट आईं। जिनमें ग्रेटर नोएडा वेस्ट के पांच लोगों को पॉजिटिव घोषित किया गया है। इनमें दो लोग पाम ओलंपिया हाउसिंग सोसाइटी के हैं। जिनमें एक 45 वर्षीय महिला और उसकी 19 वर्षीय बेटी है। दो बीमार गौर सिटी टू में मिले हैं। इनमें एक वृद्धा और एक 11 साल की बच्ची शामिल है। पांचवीं महिला पतवाड़ी गांव के निवासी है।

स्वास्थ्य विभाग इन पांचों नए मामलों के संक्रमण की छानबीन में जुटा है। जिसमें पता चला है कि पाम ओलंपिया और गौर सिटी-2 के चारों मरीज नोएडा की सीजफायर कंपनी के कारण संक्रमित हुए हैं। वहीं, पतवाड़ी गांव में महिला के संक्रमित होने की वजह पता नहीं चल पा रही है। 

निराला ग्रीनशायर हाउसिंग सोसायटी के सभी छह संक्रमित लोगों में इन्फेक्शन हिस्ट्री पता चल गई है। इस परिवार का एक सदस्य डेनमार्क की यात्रा से वापस लौटा था। उसे वहां से संक्रमण हुआ था। बाकी परिवार के 6 सदस्य इस व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण बीमार पड़े हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.