ओला कैब ड्राइवर ने महिला प्रोफेसर और छात्रा को जान से मारने की धमकी दी, बीच रास्ते उतार दिया

ओला कैब ड्राइवर ने महिला प्रोफेसर और छात्रा को जान से मारने की धमकी दी, बीच रास्ते उतार दिया

ओला कैब ड्राइवर ने महिला प्रोफेसर और छात्रा को जान से मारने की धमकी दी, बीच रास्ते उतार दिया

Tricity Today | महिला प्रोफेसर और छात्रा को जान से मारने की धमकी दी

ग्रेटर नोएडा में ओला कैब के ड्राइवर ने महिला प्रोफेसर और उनकी छात्रा के साथ अभद्रता की। मारपीट पर उतारू हो गया और जान से मारने की धमकी दी। महिला प्रोफेसर ने वूमन हेल्प लाइन नंबर 1090 पर कॉल की तो उन्हें कैब से उतारकर फरार हो गया। वूमन हेल्प लाइन से भी करीब आधा घंटे तक मदद नहीं पहुंची।

गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में कार्यरत प्रोफेसर बी बनर्जी मंगलवार की सुबह एमिटी यूनिवर्सिटी गई थीं। उन्होंने वहां से वापस गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी लौटने के लिए मोबाइल एप पर ओला कैब बुक की। ग्रेटर नोएडा में यथार्थ अस्पताल के पास से उन्हें अपनी छात्रा डोली शर्मा को साथ लेकर यूनिवर्सिटी जाना था। उसके लिए एक स्टॉप एड करवाया था। डा.बनर्जी ने बताया कि नोलेज पार्क में एक्सप्रेस वे अंडरपास के नीचे पहुंचकर ड्राइवर ने उन्हें उतरने के लिए बोला। हमने उसे कहा कि गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी जाना है। उसने इंकार कर दिया। हम लोगों ने विरोध किया तो जबरन कार से नीचे उतारने लगा। इस पर प्रोफेसर ने वूमन हेल्प लाइन नंबर 1090 पर कॉल की। प्रोफेसर का कहना है कि कैब ड्राइवर जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया।

दूसरी ओर डा.बनर्जी सड़क पर खड़ी होकर वूमन हेल्प लाइन से मदद मिलने का इंतजार करती रहीं। उन्होंने बताया कि 2:23 बजे वूमन हेल्प लाइन को कॉल की थी। पुलिस वाले 2:55 बजे पहुंचे। तब तक वह सड़क पर ही खड़ी रहीं। प्रोफेसर ने पुलिस को अपनी शिकायत लिखवा दी है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.