Tricity Today | चाइल्ड स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल
नोएडा के तीन अस्पतालों में सोमवार को 8 स्वास्थ्य कर्मी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद इन अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हो गई हैं। मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा के चाइल्ड स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में अगले 2 दिनों तक सेवाएं बाधित रहेंगी। मंगलवार और बुधवार को अस्पताल में सैनिटाइजेशन किया जाएगा। जिसके चलते मरीजों को नहीं लिया जाएगा। अस्पताल की इमरजेंसी सेवाएं भी बंद रहेंगी। दूसरी ओर नोएडा के जिला अस्पताल का मेटरनिटी वार्ड भी मंगलवार को बंद रहेगा।
जिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ वंदना शर्मा ने बताया कि मेटरनिटी वार्ड की एक आया कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गई है। ऐसे में मंगलवार को मेटरनिटी वार्ड बंद रहेगा। इस दौरान पूरे वार्ड को सैनिटाइज किया जाएगा। मेटरनिटी वार्ड में किसी महिला को भर्ती नहीं किया जाएगा। हालांकि, आपातकालीन और अपरिहार्य परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए भंगेल के सरकारी अस्पताल को प्रसव कराने के लिए तैयार कर लिया गया है। आवश्यकता पड़ने पर महिलाओं को भंगेल के अस्पताल में भेजा जाएगा।
दूसरी ओर चाइल्ड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल को 2 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। चाइल्ड अस्पताल में सबसे ज्यादा 6 स्वास्थ्य कर्मी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने मंगलवार और बुधवार को सभी स्वास्थ्य सेवाएं बंद करने का निर्णय लिया है। इन दोनों दिनों में आपातकालीन सेवाएं भी अस्पताल नहीं दे पाएगा।
नोएडा के ईएसआई अस्पताल के एक डॉक्टर को भी कोरोनावायरस से संक्रमित घोषित किया गया है। अस्पताल प्रशासन की ओर से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है कि मंगलवार को अस्पताल सेवाएं देगा या नहीं। इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। हालांकि, प्रोटोकॉल के अनुसार अस्पताल को सैनिटाइज किया जाएगा। ऐसे में संभव है कि ईएसआई अस्पताल भी मंगलवार को सीमित सेवाएं दे।