Tricity Today | नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार
गौतमबुद्ध नगर जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भी अब कोरोना पैर पसारता जा रहा है। जिसके कारण जिला प्रशासन ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पूरी सोसाइटी को सील कर देता है। इस वजह से सोसाइटी के निवासियों को काफी दिक्कतें होती हैं।
नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और गौतमबुद्ध नगर के कोविड-19 प्रभारी नरेंद्र भूषण व जिलाधिकारी सुहास एलवाई को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि किसी सोसाइटी में कोरोना का मरीज मिलने पर पूरी सोसाइटी को सील ना किया जाए। उस सोसाइटी के केवल सम्बंधित टावर या फ्लोर को ही सील किया जाये।
नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा। इसके साथ शहर के कई सोसाइटी कन्टेनमेंट जोन की लिस्ट में आ चुकी हैं। नियमानुसार कन्टेनमेंट जोन घोषित होते ही सोसाइटी को अस्थायी रूप से सील किया जाता है। सोसाइटी सील होने के उपरांत कोई भी निवासी अपने ऑफिस नहीं जा सकता और ना अपना दुकान, फैक्ट्री या व्यवसाय खोल सकता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वाहन पर सभी सोसाइटी निवासियों ने लॉकडाउन के तीन चरण (लगभग 2 महीना) अपने-अपने घरों में रहकर गुजारे हैं। सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रखे हैं। लॉकडाउन-4 में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को खोलने की ढील दी गयी है। परन्तु पूरी सोसाइटी सील होने की स्थिति में अपने ऑफिस ना जाना और अपना दुकान, फैक्ट्री या व्यवसाय ना खोलना लोगों के लिए रोजी-रोटी की बहुत बड़ी मुसीबत पैदा कर सकता है।
अभिषेक ने कहा, एक सम्भावना यह भी है कि कुछ हफ्ते या महीने के अंतराल में एक ही सोसाइटी में कोरोना के मरीज मिलें। ऐसे में यदि किसी सोसाइटी को लगातार सील रखा जायेगा तो वहां के निवासी रोजी रोटी कैसे कमाएंगे।