Google Image | OPPO
ग्रेटर नोएडा में स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी ओप्पो ने नोएडा पब्लिक लाइब्रेरी में नॉलेज वॉल बनाई है। एलईडी स्क्रीन से बनाई गई यह नॉलेज वॉल कंप्यूटरीकृत है। जिसके जरिए देश-दुनिया की तमाम किताबें और जानकारियां शहर के युवक-युवतियों हासिल कर सकते हैं। देशभर के 5 शहरों में ओप्पो कंपनी ने ऐसी नॉलेज वॉल बनाई हैं। नोएडा पब्लिक लाइब्रेरी की इस नॉलेज वॉल का शुभारंभ गुरुवार को गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार सिंह करेंगे।
नोएडा पब्लिक लाइब्रेरी के महासचिव महेश सक्सेना ने बताया कि गुरुवार को स्माइल फाउंडेशन के माध्यम से मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो अपने सामाजिक नैगम दायित्व (Corporate Social Responsibility) के तहत नोएडा लोक मंच द्वारा संचालित नोएडा पब्लिक लाइब्रेरी सेक्टर-15 में नॉलेज वॉल की स्थापना करेगी। नॉलेज वॉल की शुरुआत गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह गुरुवार को करेंगे। नॉलेज वॉल एक प्रकार की एलइडी स्क्रीन है। जिसपर इंटरनेट के माध्यम से शिक्षा एवं रोजगार से संबंधित सजीव जानकारी हासिल की जा सकती हैं। यह लाइब्रेरी और रीडिंग रूम में अध्ययन के लिए आने वाले छात्रों व युवाओं के लिए अत्यधिक उपयोगी होगी।
महेश सक्सेना ने बताया कि इससे पहले ओप्पो कंपनी ने देशभर में चेन्नई, लखनऊ, हैदराबाद और भुवनेश्वर में नॉलेज वॉल की स्थापना की है। नोएडा पब्लिक लाइब्रेरी में देश की पांचवीं और उत्तर प्रदेश में दूसरी नॉलेज वॉल स्थापित की गई है।