Google Image | प्रतीकात्मक फोटो
पुणे के चकन क्षेत्र में एक टैम्पो चोरी हो गया है। जिसमें अस्पतालों को आपूर्ति के लिए सात आक्सीजन सिलेंडर रखे हुए थे। यह जानकारी पुलिस ने रविवार को दी।
पुलिस निरीक्षक बालाजी सोनटके ने बताया कि शिकायतकर्ता का ऐसे सिलेंडरों की ढुलाई का काम है और उसने अपना टैम्पो बृहस्पतिवार रात में अपने घर के बार खड़ा किया था। जहां से वाहन कुछ घंटे बाद गायब हो गया।
अधिकारी ने कहा, ''हमने चोरी का एक मामला दर्ज कर लिया है और टैम्पो का पता लगाने और चोरों को पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं। कोरोना वायरस महामारी के चलते अस्पतालों में आक्सीजन की भारी मांग है और जिला प्रशासन ने आक्सीजन उत्पादन इकाइयों और चिकित्सकीय इकाइयों के बीच आपूर्ति की निगरनी एवं समन्वय के लिए निर्दिष्ट टीमों का गठन किया है।