यमुना सिटी में पैकेजिंग कंपनी करेगी 959 करोड़ का निवेश, 800 को रोजगार मिलेगा

यमुना सिटी में पैकेजिंग कंपनी करेगी 959 करोड़ का निवेश, 800 को रोजगार मिलेगा

यमुना सिटी में पैकेजिंग कंपनी करेगी 959 करोड़ का निवेश, 800 को रोजगार मिलेगा

Google Image | डॉ. अरुणवीर सिंह

कोरोना काल में यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में निवेश खूब आया है। मंगलवार को प्राधिकरण ने पैकेजिंग कंपनी को 40 एकड़ जमीन आवंटित की है। कंपनी यहां पर 959 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इससे यहां पर 800 लोगों को रोजगार मिलेगा। प्राधिकरण ने कंपनियों से 40 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार देने के लिए शपथ पत्र लिया है।

जेवर एयरपोर्ट के बाद यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में निवेशकों की रुचि बढ़ी है। कोरोना काल में भी यहां पर खूब आवंटन हुए हैं। निवेश मित्र के जरिये आने वाले आवेदनों को प्राधिकरण निपटारा कर रहा है। इसमें वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये साक्षात्कार लेकर आवंटन किया जा रहा है। 

मंगलवार को सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह, एसीईओ रविंद्र सिंह, ओएसडी शैलेंद्र भाटिया, जीएम परियोजना केके सिंह समेत पूरी समिति ने आवेदकों का साक्षात्कार लिया। सीईओ ने सूर्या ग्लोबल फ्लेक्सी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड को 40 एकड़ जमीन आवंटित की है। यह कंपनी बीपी फिल्म व अन्य प्रकार की पैकेजिंग फिल्म्स का उत्पादन करेगी। सीईओ ने बताया कि कंपनी 959 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इससे यहां पर 800 लोगों को रोजगार मिलेगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.