ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील ग्रीन हाउसिंग सोसायटी में हादसा, बाल-बाल बचा परिवार

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील ग्रीन हाउसिंग सोसायटी में हादसा, बाल-बाल बचा परिवार

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील ग्रीन हाउसिंग सोसायटी में हादसा, बाल-बाल बचा परिवार

Tricity Today | ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील ग्रीन हाउसिंग सोसायटी में हादसा

बुधवार को बारिश के दौरान ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील ग्रीन वन हाउसिंग सोसायटी में एक बार फिर हादसा हुआ है। इस हादसे में परिवार बाल बाल बचा है। परिवार का कहना है कि जानमाल का नुकसान होते-होते बचा है। यहां बालकॉनी का बड़ा हिस्सा टूटकर पहली मंजिल पर आकर गिरा। तेज आवाज के साथ मलबा फ्लैट में आकर गिरा। जिससे आस पड़ोस में परिवार डर गए।

मिली जानकारी के मुताबिक टॉवर नबंर एफ-5 में 14वीं मंजिल से बालकनी का एक बडा भाग टूटकर पहली मंजिल में आकर गिरा। हादसा इतनी जबरदस्त आवज के साथ हुआ कि सभी अपने घरों से बाहर आकर देखने लगे। सोसायटी के निवासी मयंक प्रताप ने बताया कि पहली मंजिल पर रहने वाले परिवार के पास बड़ी बालकनी है। जिसमें उन्होंने लोहे के मजबूत टीन शेड लगाये हुए थे। लेकिन ऊपर से आए मलबे ने तीन शेड को तोड़ दिया है। मयंक का कहना है कि यह सोचकर ही हम सहम जाते हैं। अच्छा है घर का कोई सदस्य बाहर बालकनी में नहीं था, वरना यह हादसा भयंकर रूप ले सकता था।

मयंक ने बताया कि इस हादसे की पुलिस से कंपलेंट भी कर दी गई है। पुलिस सोसायटी में आई थी। लिखित शिकायत लेकर गई है। शायद आगे कुछ कार्यवाही करेगी। इस तरह के हादसे पंचशील ग्रीन वन सोसायटी में अब होते रहते हैं। सोसाइटी के निवासियों का कहना है कि इन हादसों के बारे में हर बार बिल्डर और विकास प्राधिकरण को जानकारी दी जाती है, लेकिन न तो बिल्डर सुधार करने के लिए कोई कदम उठाता है और ना ही विकास प्राधिकरण की ओर से कोई एक्शन लिया जाता है। दूसरी ओर हमें मालूम है कि यह पूरा मामला पुलिस से जुड़ा नहीं है। पुलिस भी विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी बताकर पल्ला झाड़ लेती है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.