Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
नोएडा से एक ट्रक में 71 मज़दूरों को भरकर पश्चिम बंगाल ले जा रहे चालक- परिचालक समेत तीन लोगों के ख़िलाफ़ बीटा-2 थाना पुलिस ने मुक़दमा दर्ज किया है। पुलिस ने ट्रक को सीज कर आरोपी चालक-परिचालक को गिरफ़्तार कर लिया है। जबकि इनका एक साथी मौक़े से फ़रार हो गया। उसे ट्रक का मालिक बताया जा रहा है।
पुलिस ने रविवार को यमुना एक्सप्रेस वे के जीरो पॉइंट पर एक ट्रक को जांच के लिए रोका था। पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि ट्रक चालक और दो अन्य लोग नोएडा से कामगार मजदूर और उनके परिवार के कुल 71 लोगों को किराया वसूलकर पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे।
पुलिस ने इनसे पूछताछ की तो वह कुछ नहीं बता सकें। पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लंघन में ट्रक चालक मुरादाबाद के निवासी इकराम और परिचालक नसीम व इनके साथी राहुल उर्फ़ हज़रत के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। जबकि, तीसरा आरोपी हजरत भाग गया है। पुलिस ने ट्रक से 71 लोगों को उतारकर परी चौक स्थित आश्रय स्थल में रखा। पुलिस का कहना है कि ट्रेन से इन लोगों को उनके घर भिजवा दिया गया है।