Tricity Today | सचिन पायलट के समर्थन उतरे ग्रेटर नोएडा के लोग, अशोक गहलोत का पुतला फूंका
राजस्थान की राजनीति की सुगबुगाहट सचिन पायलट के पैतृक जनपद गौतम बुद्ध नगर में भी उनके समर्थन में शुरू हो गई है ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर जतन प्रधान और आलोक नागर के नेतृत्व में सचिन पायलट के समर्थन में 36 बिरादरी के नेताओं ने अशोक गहलोत की शव यात्रा निकाल पुतला फूंक कर विरोध दर्ज किया।
अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट रामशरन नागर और जिला अध्यक्ष राजू भाटी ने में बताया कि राजस्थान की राजनीति मैं चल रही उठापटक में 36 दादरी के बड़े नेता सचिन पायलट के लिए राजस्थान प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए 36 बिरादरी का अपमान किया है
जतन प्रधान ने कहा कि अशोक गहलोत के द्वारा जिन अभद्र शब्दों का इस्तेमाल सचिन पायलट के लिए किया गया है उसका पुरजोर विरोध करते हुए आज परी चौक पर अशोक गहलोत का पुतला दहन किया उन्होंने कहा कि 36 बिरादरी के नेता सचिन पायलट के बारे में अभद्र भाषा को अशोक गहलोत के द्वारा बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक प्रवीण भारतीय ने कहा कि जब तक राजस्थान सरकार में सचिन पायलट को उचित सम्मान एवं अशोक गहलोत माफी नहीं मांगेगा तब तक हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
आलोक नागर ने कहा कि अशोक गहलोत ने सचिन पायलट का अपमान नहीं बल्कि 36 बिरादरी के लोगों का अपमान किया है इसके विरोध में आज पुतला दहन किया एवं कल सुबह 10:00 बजे राष्ट्रपति को संबोधित पत्र जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर को सौंप कर कार्यवाही की मांग करेंगे
इस दौरान विजेंद्र आर्य, राजू भाटी पाली, सतीश नम्बरदार, बृजेश भाटी, संजय भैया, लोकेश भाटी, सीपी सोलंकी, भीम सिंह सिरसा, प्रदीप भाटी एल्फा, राजेंद्र नागर, नफीस अहमद, एडवोकेट प्रमोद वर्मा, कृष्ण नागर, महेश भाटी, राजकुमार रूपबास, राजेश स्वर्ण नगरी अध्यक्ष, बलराज हुण, जयवीर महमदपुर, सतीश शर्मा, ठाकुर बलराज भाटी, सुरेंद्र डाबरा, कल्लू ऐच्छर, दिनेश कैमराला सैकड़ों संख्या में लोग मौजूद रहे।