नोएडा-ग्रेनो शहर के लोग हो गए हैं कैद, एक्टिव सिटीजन टीम ने राष्ट्रपति से मांगी राहत

नोएडा-ग्रेनो शहर के लोग हो गए हैं कैद, एक्टिव सिटीजन टीम ने राष्ट्रपति से मांगी राहत

नोएडा-ग्रेनो शहर के लोग हो गए हैं कैद, एक्टिव सिटीजन टीम ने राष्ट्रपति से मांगी राहत

Tricity Today | एक्टिव सिटीजन टीम ने राष्ट्रपति से मांगी राहत

शाहीन बाग में चल रहे अनशन के कारण नोएडा-ग्रेनो के लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को एक्टिव सिटीजन टीम के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय में सौंपकर इस समस्या से निजात दिलाने की मांग उठाई।

बुधवार को एक्टिव सिटीजन टीम के पदाधिकारी जिला मुख्यालय पहुंचे। जहां राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय में देते हुए बताया गया कि नोएडा-ग्रेनो से प्रतिदिन गुरूग्राम, फरीदाबाद एवं दिल्ली सैकड़ों की संख्या में लोग रोजाना नौकरी, व्यवस्याय, शिक्षा, चिकित्सा एवं अन्य कार्यों के लिए लोग आते जाते हैं। पिछले एक माह से भी ज्यादा समय से कालिंदी कुंज मार्ग पर धरने की वजह से जिले के लोगों को चार-पांच घंटे प्रतिदिन जाम में फंसना पड़ रहा है। जिससे समय एवं धन के साथ-साथ पर्यावरण का भी नुकसान हो रहा है। 

इस वजह से जिला गौतमबुद्धनगर के निवासियों को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है और उनका कार्य भी प्रभावित हो रहा है। पदाधिकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि कालिंदी कुंज मार्ग को तत्काल खोला जाए। ताकि नोएडा-ग्रेनो के लोगों को कोई परेशानी न हो। ज्ञापन देने वालों में आलोक सिह, हरेन्द्र भाटी, ओम रायजादा, योगेन्द्र भाटी, रमेश चंदानी, अंजू पुंडीर, साधना सिन्हा आदि मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.