ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पैरामाउंट इमोशनन्स सोसायटी के लोगों ने बर्थडे पार्टी की, अपनाया नायाब तरीका

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पैरामाउंट इमोशनन्स सोसायटी के लोगों ने बर्थडे पार्टी की, अपनाया नायाब तरीका

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पैरामाउंट इमोशनन्स सोसायटी के लोगों ने बर्थडे पार्टी की, अपनाया नायाब तरीका

Tricity Today | ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पैरामाउंट इमोशनन्स सोसायटी के लोगों ने बर्थडे पार्टी की

कोरोना काल में लोग एक-दूसरे के सम्पर्क में आने से बचना चाहते हैं। रिश्तेदार भी एक-दूसरे के यहां आने-जाने में कतरा रहे हैं। ऐसे में ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाउसिंग सोसायटी पैरमाउंट इमोशन के कुछ नागरिकों ने खुशियां मनाने के लिए नया तरीका निकाला है। लोगों ने बर्थ डे और शादी की सालगिरह मनाने के लिए एक ग्रुप बनाया है। ज़ूम ऐप्लिकेशन का सहारा लेकर पार्टी कर रहे हैं। 

अभय जैन ने बताया कि ने बताया कि वे ज़ूम के जरिए मीटिंग करते हैं। केक कटिंग करते हैं। सालगिरह को मानते हैं और एंजोय करते हैं। इस तरह पार्टी करने से कोरोना का भी कोई ख़तरा नहीं है और भीड़ में जाने से भी बच जाते हैं। अभय जैन ने बताया कि कि शनिवार को सोसायटी के एक नागरिक अश्वनी का बर्थडे था। सभी ने ज़ूम से रात 10 बजे मीटिंग की। अश्वनी ने केक कटिंग की। वहीं सभी ने मिलकर बर्थडे पर गाने भी गाए। इस मीटिंग में ग्रूप के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कुछ लोगों ने अपने घर पर अपने परिवार के साथ पार्टी की। 

अभय का कहना है कि इन नागरिकों ने ग्रूप का नाम पैरमाउंट वेलफ़ेयर रखा है। यह ग्रुप लोगों की मदद करता है। कोरोना के कारण लागू हुए लॉकडाउन के दिनों में भी इस ग्रूप ने लोगों का बहुत सहयोग किया था। 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.