पीएम मोदी की केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले की सांसद स्मृति ईरानी पर अंतरराष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने इसकी शिकायत एमपी एमएलए कोर्ट में की है। वर्तिका सिंह ने स्मृति ईरानी समेत तीन के खिलाफ 25 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है।
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में रहने वाली अंतरराष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह ने आरोप लगाया है कि डॉ रजनीश सिंह ने केंद्रीय महिला आयोग में सदस्य पद दिलवाने के लिए 25 लाख रुपए की मांग की है। उनका आरोप है कि, डॉ रजनीश सिंह ने उनसे कहा कि, केंद्रीय महिला आयोग में सदस्य पद पाने के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और उनके सचिव विजय गुप्ता ने एक करोड़ की मांग की है। लेकिन डॉ रजनीश वर्मा ने वर्तिका सिंह की अच्छी प्रोफाइल होने की बात कहकर 25 लाख रुपए की डिमांड की है।
अंतरराष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह का कहना है कि, डॉ रजनीश सिंह ने स्मृति ईरानी और उनके सचिव विजय गुप्ता को पैसे भिजवाने वाली चैटिंग भी कोर्ट को उपलब्ध करवाई है। उनके पास कॉल डिटेल, कॉल रिकॉर्डिंग और व्हाट्सएप चैटिंग भी उपलब्ध है। उन्होंने सभी मैसेज और सारे डॉक्यूमेंट एमपी एमएलए कोर्ट में पेश किए हैं। आने वाली 2 जनवरी 2021 को इस मामले की सुनवाई है।