Noida Police | सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों इंजीनियर और डॉक्टर समेत 78 लोग पुलिस ने पकड़े
सडक़ों पर कार को बार समझ कर शराब पीने वालों के खिलाफ पुलिस ने बीती रात ऑपरेशन ड्रिंकिंग चलाया। इस अभियान में 78 लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते हुए पकड़ा और उनको धारा 290 में निरुद्ध किया।
यह लोग ठेके से शराब लेने के बाद सडक़ किनारे कार, बाइक और अन्य साधनों में बैठकर शराब पी रहे थे। जानकारी के अनुसार इस दौरान कई नाबालिगों को भी पुलिस ने पकड़ा। जिसके परिवार को जानकारी देने के बाद चेतावनी के साथ छोड़ा गया।
वहीं, पुलिस ने इंजीनियर, डॉक्टर समेत कई हाई प्रोफाइल लोग कार में बैठकर शराब पीते हुए मिले। इससे पहले भी पुलिस ने शहर में इस प्रकार अभियान चला सैकड़ों लोगों को पकड़ा था। एडीसीपी ने बताया कि सडक़ पर शराब पीकर आने जाने वालों को परेशान करने की शिकायत मिलती है। इसी शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई। यह अभियान आगे भी चलाया जाएगा। जिससे सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर माहौल खराब करने वालों पर कार्रवाई की जा सके।