आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस मुख्यालय का घेराव

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस मुख्यालय का घेराव

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस मुख्यालय का घेराव

Tricity Today | पुलिस मुख्यालय का घेराव

बिसरख कोतवाली क्षेत्र के पतवाड़ी गांव में 16 नवंबर को हुए जानलेवा हमले के मामले में पीड़ित पक्ष ने सूरजपुर स्थित पुलिस मुख्यालय का घेराव किया। ग्रामीणों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस पर जानलेवा हमला और दांत तोडऩे की धारा हटाने का आरोप लगाया है। कोतवाली प्रभारी और एसीपी ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण पुलिस आयुक्त से मिलने की मांग पर अड़े रहे।

ग्रेनो वेस्ट के पतवाड़ी गांव निवासी संजय ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर गांव के सात लोगों ने उनके परिवार पर जानलेवा हमला किया था। संजय का चचेरा भाई लेखराज उन्हें बचाने आया तो आरोपियों ने उसके सिर पर भी सरिया से वार किया था। हमले में अजय के हाथ में फैक्चर गाल में सरिया घुसाने से गंभीर चोट लगी और दांत भी टूट गए। वहीं, लेखराज के सिर में गंभीर चोट आई। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस ने पहले जानलेवा हमला और दांत तोड़ने आदि की धाराओं में केस दर्ज किया। लेकिन बाद पुलिस ने हत्या की कोशिश और दांत तोडऩे की धारा को हटा दिया। पुलिस ने अभी तक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं। पीड़ित पक्ष ने अधिकारियों से मुलाकात की तो केस में धारा तो बढ़ा दी गई, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं आरोपी पक्ष ने उल्टा उनके खिलाफ कोर्ट से मुकदमा  दर्ज करवा दिया है। डीसीपी सेंट्रल नोएडा हरीश चंदर ने ग्रामीणों को मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है। जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.