Tricity Today | Police inspector of Greater Noida West explained the law to Gaur Builder
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौर सिटी फर्स्ट एवेन्यू के निवासी रविवार की सुबह से धरना दे रहे हैं और सड़कों पर बैठे हैं। सोसाइटी के निवासियों का आरोप है कि बिल्डर ने बिजली-पानी काट दिया है और कूड़ा उठाना बंद कर दिया है। इसके पीछे वजह यह है कि बिल्डर सोसाइटी में सारे विकास कार्य पूरे करवाने से पहले ही अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन को चार्ज देकर पल्ला झाड़ लेना चाहता है। गौर सिटी के निवासियों की परेशानी और प्रदर्शन की जानकारी मिलने के बाद वहां के इंस्पेक्टर मुनीष चौहान मौके पर पहुंचे। लोगों से बात की तो उन्हें लगा कि पब्लिक की बात जायज है। इसके बाद इंस्पेक्टर ने बिल्डर के जिम्मेदार बड़े कारिंदे को फोन मिलाया और उसे बताया कि उसकी जिम्मेदारी क्या है।
इंस्पेक्टर ने पब्लिक के बीचोंबीच खड़े होकर बिल्डर को सीधे समझाया कि अगर अगले 2 घंटे में सोसाइटी की बिजली और पानी शुरू नहीं हुई और आप लोगों ने कूड़ा नहीं उठाया तो कानून अपना काम करेगा। जिसके बाद आप कार्यालय में नहीं बैठ पाएंगे। इंस्पेक्टर ने बिल्डर के अधिकारियों से कहा कि वह लोगों को सुविधाएं देने की बजाय परेशानी दे रहे हैं। इन लोगों से जो पैसा मिलता है उसकी बदौलत आप को तनख्वा मिलती है। इंस्पेक्टर ने कहा कि आपका काम लोगों की समस्याओं का समाधान करना है ना कि उनके लिए समस्याएं पैदा करना। अगर आप लोगों ने इनकी समस्या का समाधान 2 घंटे में नहीं किया तो इसके बाद आपके लिए समस्याएं शुरू हो जाएंगी।
इंस्पेक्टर की बातें सुनकर प्रदर्शन पर बैठी भीड़ तालियां बजाने लगी और इंस्पेक्टर की जय जयकार करने लगी। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इंस्पेक्टर की इस करारी आवाज का असर यह हुआ कि बिल्डर ने तुरंत बिजली और पानी की सप्लाई शुरू कर दी है। गौरतलब है कि गौर सिटी के फर्स्ट अपार्टमेंट एवेन्यू में अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन का चुनाव और गठन हो चुका है। बिल्डर अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन पर हैंड ओवर लेने का दबाव बना रहा है। बिल्डर का कहना है कि अब सोसायटी के रखरखाव और तमाम दूसरी जिम्मेदारियों का निर्वहन अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन को करना होगा।
दूसरी ओर अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन का कहना है कि बिल्डर ने सोसाइटी में मूलभूत सुविधाओं का विकास नहीं किया है। बिजली-पानी, कचरा प्रबंधन, लिफ्ट, बेसमेंट और पार्किंग से जुड़ी तमाम दिक्कतें सोसाइटी में है। इन समस्याओं का समाधान किए बिना अगर अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन सोसाइटी का चार्ज ले लेती है तो इन सुविधाओं का विकास करने के लिए करोड़ों रुपए कहां से आएंगे। करीब एक महीने से इस मुद्दे को लेकर अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन और बिल्डर के बीच गतिरोध चल रहा है ऐसे में बिल्डर ने अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन पर दबाव बनाने के लिए पिछले कई दिनों से बिजली पानी की आपूर्ति बंद कर रखी है और कचरा उठाना बंद कर दिया है ऐसे में सोसायटी के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस समस्या के समाधान की मांग करते हुए रविवार की सुबह करीब 11:00 बजे सोसाइटी के सैकड़ों लोग धरने पर बैठ गए और बिल्डर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की लोगों के धरने पर बैठने की सूचना मिलने के बाद ही ग्रेटर नोएडा वेस्ट कोतवाली के इंस्पेक्टर चौहान मौके पर पहुंचे थे