Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
ग्रेटर नोएडा शहर में लॉकडाउन के नियमों को तोड़कर एक हाउसिंग सोसाइटी में रविवार की रात पार्टी चल रही थी। पार्टी का आयोजन सोसाइटी की आरडब्ल्यूए की सहमति के बाद क्लब हाउस में किया गया था। जानकारी मिलने पर थाना सेक्टर बीटा दो पुलिस ने छापा मारा। जिसके बाद मौके पर भगदड़ मच गई। मामले में पुलिस ने कार्रवाई की बात कही है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ओमेगा वन में एल्डिको गोल्फ व्यू हाउसिंग सोसाइटी में रविवार की देर रात 8:00 बजे से पार्टी का आयोजन किया गया। सोसाइटी के निवासियों ने बताया कि सोसाइटी में रहने वाले एक परिवार ने अपनी लड़की की शादी की है। उसकी खुशी में यह पार्टी आयोजित की गई थी।
लोगों ने कहा कि पार्टी का आयोजन करने से उन्हें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन नियमानुसार जिला प्रशासन और पुलिस से इजाजत ली जानी चाहिए थी। इसके लिए पुलिस और जिला प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली गई। पार्टी शुरू होने के बाद हाउसिंग सोसायटी के निवासियों ने पुलिस को इत्तला दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छापा मारा।
पार्टी में शामिल लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे। किसी ने भी मास्क नहीं लगाया हुआ था। क्लब हाउस में चल रही पार्टी में लोग झुंड बनाकर बैठे हुए थे। पुलिस ने पार्टी को तत्काल बंद करवा दिया है। थाना सेक्टर बीटा टू के एसएचओ का कहना है कि इन लोगों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।