Google Image | गैंगस्टर सुंदर
कानपुर में गैंगस्टर विकास दुबे की घटना सामने आने के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में माफियाओं, गैंगस्टर और गुंडों पर कार्यवाही चल रही है। इस सिलसिले में गौतम बुध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने सुंदर भाटी और अनिल दुजाना गैंग पर सख्ती कर रखी है। इसी सिलसिले में मंगलवार को पुलिस ने गैंगस्टर सतवीर बंसल के करीब एक करोड़ की संपत्ति जप्त की है। पुलिस ने सत्यवीर बंसल के 8 आईसर कैंटर जब्त किए हैं।
इससे पहले भी पुलिस सतवीर बंसल की करोड़ों की चल और अचल संपत्ति कुर्की की कार्रवाई कर चुकी है। सतवीर बंसल ही गैंगस्टर सुंदर भाटी का गुरु बताया जाता है। सुंदर भाटी की सारी संपत्ति, अवैध कारोबार और धंधों का चेहरा सतवीर बंसल है। पुलिस का कहना है कि सतवीर बंसल के तमाम कारोबार और प्रॉपर्टी का पता लगाया जा रहा है। जैसे-जैसे चीजें सामने आ रही हैं, कार्यवाही की जा रही है।
कानपुर की घटना के बाद से यूपी के सीएम के दिशा निर्देश पर गौतम बुध नगर पुलिस की गैंगस्टर और माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी है। ग्रेटर नोएडा पुलिस की टीम ने मंगलवार को कुख्यात बदमाश सुंदर भाटी गिरोह के सतवीर बंसल की 8 गाड़ियां जब्त की हैं। जिनकी कीमत करीब एक करोड़ रुपए बताई गई है। पुलिस इससे पहले भी इस बदमाश की करोड़ों रुपए की चल और अचल संपत्ति को कुर्क करने की कार्यवाही कर चुकी है।
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया पुलिस की टीम ने सुंदर भाटी गिरोह के बदमाश सतवीर बंसल की 8 गाड़ियों को कब्जे में लिया है। इन सभी वाहनों की कीमत करीब एक करोड़ रुपए है। इससे पहले भी इस बदमाश की करोड़ों रुपए की चल और अचल संपत्ति को कुर्क किया जा चुका है। पुलिस का यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा। इसके अलावा अन्य बदमाशों पर भी पुलिस की कार्रवाई जारी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सतवीर बंसल सुंदर भाटी का गुरु है। वह मूल रूप से गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र का रहने वाला है, लेकिन सुंदर भाटी के दबदबे पर उसने गौतम बुध नगर के ट्रांसपोर्ट, कंस्ट्रक्शन और प्रॉपर्टी कारोबार में पांव पसार रखे हैं। उसके पास से अभी तक करीब 10 करोड़ रुपये की संपत्ति का पता चला है। पुलिस का अनुमान है कि उसके पास अभी अकूत संपत्ति है। जिसका पता लगाया जा रहा है।